मूंग सप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट 27 मार्च 2023: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन 8200 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 8900 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में अच्छी मांग निकलने से +700 रुपए प्रति कुन्टल का मजबूत दर्ज की गई।
इससे पहले पिछले सप्ताह अधिकतर मंडियों में मूंग के दाम में मजबूती दर्ज की गई। मंडियों में मूंग की आवक काफी कमजोर है, और घरेलु मांग की पूर्ति नाफेड बिक्री से हो रहीं है। ज्यादातर मिलर्स के पास मांग की पूर्ति के लिए मूंग का स्टॉक नहीं है।
देश में कई वर्षों में पहली बार देखा जा रहा है की मंडियों में मूंग की आवक लगभग सुख गई है। घरेलु ग्रीष्मकालीन मूंग की बोआई इस वर्ष 1 माह की देर से है। लेकिन भाव को देखते हुए मूंग रकबा बढ़ सकता है।
देश में मूंग की बोआई पिछले वर्ष के 2.85 लाख हेक्टेयर के मुकाबले हलकी बढ़त के साथ अब तक 2.26 लाख हेक्टेयर में हुई है। क्लाइमेट चेंज और मौसम में हो रहे भारी उतार-चढ़ाव के कारण एग्री जिंसों के उत्पादन पर काफी विपरीत असर पड़ रहा है।
यदि सरकार मूंग के आयात को नहीं खोलती है तो आने वाले दिनों में साबुत मूंग का रेट 9500/10,000 रुपये तक जा सकता है ।
मोठ सप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट 27 मार्च 2023
मोठ के व्यापार में कोई रिस्क नज़र नहीं आ रहा, मोठ का उत्पादन कम होने से सीजन में ही माल आते ही बाजार छलांग लगाकर काफी तेज हो गया था। पिछले सप्ताह 6900 रुपए प्रति क्विंटल बिकने के बाद वर्तमान में 6950 रुपए हो गई है तथा और निकट भविष्य में भी तेजी के ही आसार दिखाई दे रहे है। क्योंकि दाल धोया की बिक्री अनुकूल नहीं है। अत: तेजी थोड़ा ठहर कर आएगी उत्पादक मंडियां सब यहां के पड़ते से काफी महंगी चल रही हैं।