Milk Price Hike: देश में बढ़ती महंगाई के बीच आज आम जनता को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में नंदिनी दूध के दामों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। कर्नाटक दुग्ध महासंघ (KMF) के उत्पादों का ब्रांड नाम नंदिनी है।
सरकार द्वारा यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में दूध उत्पादकों की मांग को देखते हुए लिया गया। इस फैसले के अनुसार अब नंदिनी दूध के दामों में 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नंदिनी दूध की बढ़ी हुई नई दरें 1 अगस्त 2023 से लागू होगी। दूध की बढ़ी हुई कीमत का असर दही, मक्खन, मलाई और मिठाई पर भी देखने को मिलेगी।
42 रुपये प्रति लीटर बिकेगा दूध
नंदिनी दूध की क़ीमतों में 3 रुपए की बढ़ोतरी के बाद अब आपको 39 रुपए की कीमत वाला टोन्ड दूध के लिए 42 रुपए प्रति लीटर देने होंगे। बाकी जगहों पर यह 54 रुपए से 56 रुपए प्रति लीटर के करीब बेचा जाता है वहीं तमिलनाडु में इसकी कीमत 44 रुपए प्रति लीटर है।
इस फैसले पर उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि हमें दूध उत्पादकों को पैसा देना होगा। आज पूरे देश में टोन्ड दूध 56 रुपए प्रति लीटर है। हमारे राज्य में लोगों को बहुत कम कीमत पर मिल रहा है। सरकार ने किसानों की मदद के लिए दूध की कीमत में बढ़ोतरी का फैसला किया है।
इस कदम का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक सबसे कम कीमत पर दूध बेच रहा है, जबकि बाकी राज्यों में यह बहुत ज्यादा है।