नमो शेतकारी महासम्मान योजना : किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरने के लिए विभिन्न सरकारें पुरजोर प्रयास कर रही हैं। इस दिशा में पीएम किसान सम्मान निधि योजना सबसे बड़ी योजना है। पीएम किसान के तहत देश के किसानों को सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। केंद्र सरकार के साथ साथ विभिन्न राज्य सरकारें भी अपने अपने प्रदेश के किसानों के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हैं।
यह भी पढ़ें : बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन- अब सिंचाई होगी आसान,एक लाख किसानों को मिलेंगे सरकारी नलकूप
Namo Shetkari Mahasamman Yojana : इसके साथ साथ महाराष्ट्र सरकार ने नमो शेतकारी महासम्मान योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत महाराष्ट्र के किसानों को सालाना 6000 रूपए की धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे किसान अपने कृषि से जुड़े खर्चों को पूरा कर सकेंगे। यानि कि अब महाराष्ट्र के किसानों को कुल 12000 रूपए सालाना मिलेंगे। महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा की नमो शेतकारी महासम्मान योजना के तहत प्रदेश के 1.5 किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के कारण महाराष्ट्र सरकार प् 6900 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।
कब होंगे नमो शेतकारी महासम्मान योजना के लिए आवेदन ?
अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं मांगे गए हैं। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही किसानों से इस योजना के लिए आवेदन करवा लिए जायेंगे। ताकि किसानों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता मिल सके.
यह भी पढ़ें : ग्राम उजाला योजना 2023 (रजिस्ट्रेशन): जाने योजना के लाभ एवं विषेशताएं
महाराष्ट्र सरकार के अलावा अन्य सरकारें भी इस तरह की योजनाएं चला रही हैं. जैसे कि मध्यप्रदेश की सरकार वह के किसानों को सालाना 4000 रूपए की आर्थिक सहायता दे रही है। इससे मध्यप्रदेश के किसानो को सालाना कुल 10000 रूपए की मदद मिल रही है।
नमो शेतकारी महासम्मान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
नमो शेतकारी महासम्मान योजना योजना का लाभ लेने के लिए लेने किये आप महाराष्ट्र के मूल निवासी होने चाहिए. इसके साथ ही आवेदन करने वाले किसान के नाम कृषि योग्य भूमि भी होनी चाहिए।
पीएम किसान 13 वीं क़िस्त
27 फरवरी को सरकार ने पीएम किसान की 13 वीं क़िस्त किसानों के खातों में डाल दी है। क़िस्त के पैसे डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में चले गए हैं. इससे देश के 8 करोड़ किसानों को 16 हजार करोड़ रूपए का लाभ मिला है।
यह भी पढ़ें : (PMJJBY) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2023, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन