नई दिल्ली: अगस्त महीने की शुरुआत खुशख़बरी के साथ हुई है। लेकिन यह ख़ुशख़बरी केवल उनके लिए है जो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते है यानी की इस बार केवल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव 100 रुपये कम हुए है। आज यानी की 1 अगस्त को तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुए परिवर्तन की नई सूची जारी कर दी है।
इस बार कमर्शियल सिलेंडर इस्तेमाल करने वालों को थोड़ी राहत मिली है पिछले महीने जुलाई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत में 7 रुपये की बढ़त देखी गई थी, लेकिन इस बार कमर्शियल सिलेंडर की क़ीमत में 100 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि 14 किलों वाले घरेलू गैस सिलेंडर की क़ीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जैसा कि हम सब जानते हैं कि महीने के पहले दिन तेल कंपनिया गैस सिलेंडर के भाव अपडेट करती हैं। जहां पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर में हुई बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ले में कॉमर्शियल सिलेंडर के भाव 1780 हो गये थे वहीं इस बार गैस कंपनी द्वारा की गई कटौती के बाद सिलेंडर के रेट 1680 रुपये हो गये है। घरेलू सिलेंडर के रेट में इस बार कोई परिवर्तन नहीं किया गया है
देश के 4 महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (1अगस्त से)
- दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये की कटौती के साथ 1680 रुपये
- कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 75 रुपये कम होकर 1820.50 रुपये
- मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 93 रुपये घटकर 1640.50 रुपये
- चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का प्राइस 94.50 रुपये कम होकर 1852.50 रुपये हो गया।
घरेलू सिलेंडर की क़ीमतों में नहीं हुआ बदलाव
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर के भाव में इस बार भी किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। ना ही इस बार घरेलू सिलेंडर की क़ीमत बढ़ोतरी हुई और ना ही कटौती हुई। देश की राजधानी में दिल्ली में 14.2 kg घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये, कोलकाता में सिलेंडर का प्राइस 1129 रुपये , मुंबई में 14.2 kg रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1102.50 रुपये और चेन्नई में 14.2 kg रसोई गैस सिलेंडर का रेट 1118.50 रुपये पर स्थिर रहा।
जानकारी के लिए आपको बता दें की घरेलू सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार बदलाव 1 मार्च 2023 को देखा गया था। पिछले तीन सालों में इसकी कीमत दोगुनी हो गई है। आम आदमी के जेब पर सिलेंडर का खर्च काफ़ी भारी पड़ रहा है, अब लोग आशा कर रहे है की कब सरकार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर उन्हें राहत देगी।