देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC के अंतरिम चेयरमैन के रूप में सिद्धार्थ मोहंती को नियुक्त किया गया है। जो 14 मार्च से तीन महीने के लिए एलआईसी के चेयरमैन रहेंगे। सुचना के अनुसार मौजूदा चैयरमैन MR Kumar के कार्यकाल को नहीं बढ़ाया गया है। मोहंती के पद की बात करें तो तो वो इस समय एलआईसी के एमडी और सीईओ हैं। उन्हें फरवरी 2021 में एलआई के एमडी के रूप में नियुक्त किया गया था ।
सिद्धार्थ मोहंती को सौंपा जाएगा अंतरिम चेयरमैन का पदभार
LIC से मिलती जानकारी के मुताबिक मंगलम रामासुब्रम्यम कुमार की अवधि एलआईसी के चेयरमैन के रूप में समाप्त हो रही है। उनकी सेवा 13 मार्च 2023 को समाप्त हो जाएगी। बता दें, मंगलम रामासुब्रमण्यम कुमार को मार्च 2019 में LIC का चेयरमैन नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे कंपनी में दिल्ली के जोनल मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे और अब सिद्धार्थ मोहंती को एमडी के साथ ही तीन महीनों के लिए एलआईसी के अंतरिम चेयरमैन का पदभार भी सौंपा जाता है। मोहंती 14 मार्च से एलआईसी के चेयरमैन होंगे।
पहले LIC हाउसिंग के एमडी थे सिद्धार्थ मोहंती
इससे पहले LIC हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ के तौर पर काम कर रहे थे। उनको 1 फरवरी 2021 को टीसी सुशील की जगह LIC के एमडी के तौर पर नियुक्त किया गया था। अभी तक मंगलम रामासुब्रमण्यम कुमार LIC के चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे थे जबकि सिद्धार्थ मोहंती, बिष्णु चरण पटनायक, आईपे मिनी और राजकुमार एलआईसी के एमडी के तौर पर काम कर रहे थे ।