Kota Mandi Bhav 31 March 2023 : कोटा भामाशाह मंडी में आज शुक्रवार को विभिन्न जिसों की कुल आमदन 1.25 लाख बोरी की हुई। तेजी-मंदी की बात करें तो आज चना भाव में 50 रुपये , सरसों में 100 रुपये और धनिया में 150 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल देखने को मिल जबकि सोयाबीन के भाव में आज 50 रुपये की गिरावट दिखी ।
नोट : कोटा ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन के महासचिव महेश खण्डेलवाल ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष में 3 अप्रेल सोमवार को भामाशाह मंडी बंद रहेगी।
कोटा मंडी में जिंसों के दाम 31/03/2023
गेहूं मिल दड़ा 1930 से 2100 रुपए, गेहूं एवरेज 2110 से 2350 रुपए, बेस्ट टुकड़ी 2360 से 2751 रुपए, गेहूं नया गीला 1740 से 1850 रुपए, सोयाबीन 4630 से 5451 रुपए, सरसों 4615 से 5351 रुपए, मक्का लाल 1910 से 2250 रुपए, मक्का सफेद 1915 से 2250 रुपए, अलसी 4790 से 5100 रुपए, ग्वार 4200 से 5000 रुपए, मैथी पुरानी 5100 से 5500 रुपए, मैथी नई 5550 से 5975 रुपए, कलौंजी 10450 से 12500 रुपए, जौ 1600 से 2100 रुपए, ज्वार नई शंकर 2110 से 2400 रुपए, ज्वार सफेद 3500 से 6500 रुपए, बाजरा 1940 से 2200 रुपए, मसूर 5200 से 5800 रुपए, मूंगहरा 6100 से 6500 रुपए प्रति क्विंटल का रहा।
चना देशी बेस्ट 4600 से 4851 रुपए, चना देशी मीडियम 4600 से 4700 रुपए, चना पेप्सी 4600 से 5301 रुपए, चना मौसमी 4400 से 4650 रुपए, चना कांटा 4300 से 4600 रुपए, चना पुराना 3800 से 4300 रुपए, उड़द एवरेज 3600 से 5800 रुपए, उड़द बेस्ट 5500 से 6800 रुपए, धनिया नया गीला 4100 से 5000 रुपए, धनिया सूखा बादामी 4800 से 5700 रुपए, धनिया ईगल सूखा 5700 से 6500 रुपए, धनिया रंगदार 6500 से 9000 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
धान (1509) 3620 से 3800 रुपए, धान सुगंधा 2850 से 3751 रुपए, धान (1718) 3850 से 4401 रुपए, धान (1121) 3930 से 4300 रुपए, धान (पूसा वन) 3650 से 4451 रुपए प्रति क्विंटल का रहा।
इसे भी पढ़े : PM Kisan: अबकी बार केवल इन किसानों के खाते में आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त, देखें क्या आप है इस लिस्ट में शामिल
डिस्क्लेमर:
उपरोक्त सभी मंडी भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले।