PM Kisan Yojana 14th Installment: केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही एक बार फिर देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 2000 रुपए की राशि भेजने वाली है। दरअसल, केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश के किसानों की आर्थिक सहायता के लिये पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिये जाते है। इस सरकारी स्कीम के तहत सरकार द्वारा अब तक 13वीं किस्त भेजी जा चुकी है और जल्द ही 14वीं किस्त भी जारी होने वाली है, जिसका किसान बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
सरकार कब तक जारी करेगी पीएम किसान की 14वीं किस्त
आये दिन विभिन्न मीडिया द्वारा पीएम किसान की 14वीं किस्त (PM Kisan 14th Installment) को लेकर अनेकों खबरें प्रकाशित की जा रही है जिनमें कोई वास्तविकता नहीं है। जैसा कि आप सभी जानते ही है की सरकार द्वारा 1 साल में 2-2 हज़ार रुपये की तीन किस्तों में यह राशि दी जाती है। योजना की 13 वीं किस्त सरकार द्वारा फरवरी महीने में जारी की गई थी। ऐसे में 4 माह के अंतराल पर योजना की अगली किस्त जारी की जाती है तो जून के अंतिम या जुलाई के पहले हफ़्ते तक जारी की जा सकती है । हालांकि, सरकार द्वारा पीएम किसान की 14वीं किस्त को जारी करने को लेकर अभी किसी प्रकार की कोई भी आधिकारिक घोषणा जारी नहीं की गई है।
14वीं किस्त का लाभ लेने के लिये ये काम ज़रूर कर लें
अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना की लाभार्थी है और आपने अभी तक सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक़ अपने पीएम किसान खाते को अपडेट नहीं करवाया है तो आपको जल्द ही इसे पूरा कर लेना चाहिए ताकि आपको आगे भी सुचारू रूप से योजना का लाभ मिलता रह सके। क्या है वो ज़रूरी काम जिसे पीएम किसान के लाभार्थियों को पूरा करना ज़रूरी है, आइये जाने…
1.सभी किसानों के लिए e-KYC अनिवार्य
अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं और अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसलिए अगर अभी तक आपके यह जरूरी काम नहीं किया है तो इसे बिना देरी किए आज ही निपटा लें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप खुद ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं। वहीं, आप अपनी सुविधा अनुसार अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
2.कृषि भूमि का वेरिफिकेशन
इसके अलावा पीएम किसान योजना के लाभार्थी को 14वीं किस्त का लाभ पाने के लिए अपनी कृषि भूमि का वेरिफिकेशन करवाना भी ज़रूरी है । इस जरूरी काम को अगर आप अब तक किसी न किसी वजह से टालते आ रहे हैं तो इसे जितनी जल्दी हो सके पूरा करा लें।