हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में किसानों को डीएसआर यानी धान की सीधी बिजाई पर प्रति एकड़ 4000 रुपये की प्रोत्साहन राशि जबकि बुवाई के लिए उपयोग में ली जाने वाली मशीन की खरीद 40000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। सरकार द्वारा प्रदेश में इस बार खरीफ़ सीजन 2023 के लिए 12 ज़िलों के लिए 2.25 लाख एकड़ का लक्ष्य रखा गया है। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में गिरते भूजल स्तर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ।
इसके अलावा राज्य में किसानों को धान की खेती के बजाय अन्य दूसरी फसलों की खेती करने पर भी सहायता राशि दी जा रही है।
सब्सिडी के लिए किसान यहां करें आवेदन
योजना के अंतर्गत प्रत्येक किसान को प्रति एकड़ ₹4000/- प्रोत्साहन राशि के अलावा धान की सीधी बिजाई करने वाली मशीनों की खरीद पर 40000/- रुपये प्रति मशीन की सब्सिडी दी जा रही है। योजना लाभ के लिए किसानी को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट agriharyana.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म अप्लाई करना होगा।
स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान मेरा पानी मेरी विरासत पोर्टल या अपने जिले के कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क करें।