Kisan Mahapanchayat Today: आज दिल्ली के रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान महापंचायत हो रही है. इस महापंचायत में देश के कोने कोने से 500 से ज्यादा किसान संगठन हिस्सा ले रहे हैं. इसलिए देश के लाखों किसान आज दिल्ली कुछ कर रहे हैं. इस महापंचायत को देखते हुए दिल्ली पुलिस के दो हजार से अधिक पुलिस कर्मी रामलीला मैदान इलाके में तैनात किए गए हैं. पुलिस के साथ साथ अर्धसैनिक बलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया हैं.
यह भी पढ़ें : Internet ban in Punjab: पंजाब में मंगलवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखने के आदेश, पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च
सुचना ये भी है कि आगा आज श्याम तक सरकार ने किसानों की मांगो पर कोई जवाब नहीं दिया किसान जंतर मंतर की और कुछ कर सकते हैं. किसान नेता राकेश टिकैत भी इस महापंचायत में शामिल हो रहे हैं.
अब क्यों हो रही किसान महापंचायत ?
Kisan Mahapanchayat in Delhi: किसान संगठनों का कहना है की दिसंबर 2021 में सरकार ने लिखित में वादा किया था किसानों की मांगो पर विचार किया जायेगा और किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाएगी. लेकिन अब तक सरकार की और से कोई बात नहीं की गयी है. अपनी इन्ही मांगो को लेकर किसान संगठन ये महापंचायत कर रहे हैं.
किसानों की क्या क्या मांगे हैं ?
किसान संगठनों के अनुसार सरकार अपने किये हुए वादों पर खरा नहीं उतर रही हैं. किसान आंदोलन इसी बात पर वापिस हुआ था कि सरकार किसानों की मानगो को लेकर विचार करेगी। किसानों की मुख्या मांगे निम्नलिखित हैं :-
– फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी मिले
- आंदोलन के दौरान पर किसानों पर हुए मुक़दमे वापिस हो.
यह भी पढ़ें : सांझी डेयरी योजना : हरियाणा पशुपालकों की हुई मौज, अब सरकार देगी पशुओं के लिए लोन और बाँधने की जगह भी