Kisan Credit Card 2023 : भारत सरकार की यह योजना किसानों को ऋण की सुविधा मुहैया कराती है। यह योजना 1998 में किसानों को लघुकालिक ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नाबार्ड के द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जाता है और इसकी सहायता से किसान उच्च ब्याज दर से मुक्त होते है। कार्डधारी किसानों को न्यूनतम 2% से लेकर औसतन 4% तक का ब्याज दर देना पड़ता है।
इसे भी पढ़े : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2023
Kisan Credit Card 2023 Basic Info
योजना का नाम | Kisan Credit Card 2023 |
शुरुआत | 1998 |
सेक्टर | कृषि / एग्रीकल्चर |
Ministry | Ministry of Finance |
योजना का उद्देश्यों | किसानो को क्रेडिट कार्ड के जरिए सस्ती ब्याज दरों पर ऋण की मुहैया करवाना |
लाभार्थी | किसान |
किसान क्रेडिट कार्ड के क्या लाभ है?
- Kisan Credit Card के द्वारा किसान अपने कृषि संबंधित आर्थिक जरूरतों को पूरी करने के लिए ऋण ले सकेंगे।
- किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त होगा एवम अपने उत्पाद के विक्रय हेतु मार्केटिंग वे लिए भी लोन ले सकते है।
- यह कार्ड कार्डधारकों को किसी प्रकार के आजीवन अयोग्यता या मृत्यु पर 50,000 तक की बीमा सुरक्षा एवम अन्य परिस्थियों में 25,000की बीमा सुरक्षा देगी।
- किसान कार्ड धारकों को इसके साथ स्मार्ट कार्ड एवम एक डेबिट कार्ड दिया जाएगा।
- किसानो के नाम पर बचत खाता भी खोला जाएगा।
- लोन लेने एवम उसकी वापसी प्रक्रिया को लचीला बनाया गया है ताकि किसानों को समस्या न हो।
- किसान एक ही कार्ड से कृषि सम्बन्धी सभी प्रकार के लोन ले सकेंगे।
- बीज-खाद की खरीदारी एवम व्यापारी-डीलरों से मूल्य में छूट लेने में भी सहायता की जाएगी।
- यह ऋण 3 वर्षों के लिए दी जाएगी और इसका भुगतान कटाई के पश्चात भी किया जा सकेगा।
- 1.60 लाख तक के लोन के लिए किसी प्रकार के कॉलेटरल की आवश्यकता नही होगी।
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज़ एवम अन्य शुल्क
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर लगने वाला ब्याज प्रति बैंक भिन्न भिन्न होगा। यह न्यूनतम 2% से औसतन 4% तक हो सकती है। इसके साथ ही कार्डधारी के पूर्व के लोन हिस्ट्री के आधार पर उन्हें कुछ छूट भी मिलती है। अन्य शुल्क जैसे प्रक्रिया शुल्क,जमीन संबंधी दस्तावेज शुल्क भी देने होते है।
कार्ड प्राप्ति की अहर्ताएं
- कोई भी किसान जो अपनी जमीन पर खेती करता हो।
- कोई भी किसान जो ऐसे समूह से सम्बंध रखता हो जो अपनी जमीन पर खेती करते है।
- साझेदारी में खेती करने वाले किसान ,छोटे किसान भी यह कार्ड प्राप्त कर सकते है।
- स्व सहायता समूह एवम सह उधार समूह के किसान भी यह कार्ड ले सकते है।
- वो किसान जो अन्न उत्पादन, पशुपालन तथा मत्स्य पालन में शामिल हो।
आवश्यक दस्तावेज की सूची
- पूरी तरह से भरा हुवा आवेदन पत्र।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जमीन संबंधी कागजात
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- बैंक द्वारा मांगे जाने पर सिक्युरिटी पीडीसी।
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन प्रक्रिया
◆अपने पसंद के बैंक वेबसाइट पर जाए जहां से आप किसान क्रेडिट कार्ड की प्राप्ति करना चाहते है।
◆ऑप्शन लिस्ट से किसान क्रेडिट कार्ड का चयन करें।
◆अप्लाई पर क्लिक करके एप्लिकेशन फॉर्म में पहुँचे।
◆फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरे एवम उसे सबमिट पर जाकर जमा कर दे।
इसके पश्चात एक आवेदन संख्या प्राप्त होगा।
अगर आप सारी अहर्ताएं पूरी करते है एवम सुयोग्य उम्मीदवार है तो बैंक आपसे अगले 3-4 दिनों में संपर्क करेगी।
ऑफलाइन प्रक्रिया
यह आवेदन बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर भी पूरी की जा सकती है।