गुलाबी सुंडी – इस तकनीक से पूर्ण रूप से खत्म हो जाएंगी
SPLAT (specialized pheromone and lure application technique) के बारें में किसान साथियों को यहाँ आसान भाषा में बताया गया है । इस तकनीक से ही अमेरिका ने गुलाबी सुंडी (Pink Bollworm) को कंट्रोल किया था। इस तकनीक में हम ट्यूब में रखें फेरोमन को पौधो पर लगाते हैं । एक एकड़ में 400 पौधों को लगाना होता हैं। इस से जबरदस्त फेरोमन निकलेगा जिस से नर जहां जहां से फेरोमन निकल रहा है वहां वहां भागेगा जिसकी वजह से भ्रम की स्थिति में रहेगा और मादा के साथ संभोग नहीं कर पाएगा और मादा अंडे नही देगी।
इसका इस्तेमाल समूह में करना होगा क्योंकि आपके पड़ोसी के खेत में नहीं होगा तो गुलाबी सुंडी वहां संभोग कर के आपके खेत में अंडे दे सकती हैं। आपकी फसल जब 50, 80, 110 दिन की हो तब इसका इस्तेमाल करें ।
यह ट्यूब 125 ग्राम की आती हैं जिसकी कीमत 1100 – 1200 के करीब हैं। जो आपको तीन बार लगानी पड़ेगी। अगर आप समूह में लगाएंगे तो आपको किसी प्रकार के किटनाशक की जरूरत नहीं पड़ेगी और 3 से 4 साल में पूर्ण रूप से खत्म हो जाएंगी क्योंकि गुलाबी सुंडी सिर्फ कपास पर ही अटैक करती हैं।
Control of Pink BollWorm in Cotton
सोर्स: किसान साथियों यह जानकारी अधिक से अधिक किसानों को पहुँचने के उद्देश्य से हमने grow agriculture grow India fb page से ली है. इस तकनीक का उपयोग करने से पहले एक बार कृषि विशेषज्ञ से राय अवश्य ले लें. धन्यवाद