जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर शहर से क़रीब 16 किलोमीटर दूर स्थित कुलधरा गांव में भूतिया स्थान के तौर पर पूरे देश में प्रसिद्ध है। लेकिन यहां सोशल मीडिया का भूत सवार रखने वालों कुछ असामाजिक तत्वों ने वीडियो बनाने के चक्कर में ऐसी घटना को अंजाम दिया है, जो बेहद शर्मनाक है। दरअसल वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट और हिस्टोरिकल डेस्टिनेशन कुलधरा में तोड़फोड़ और दीवार तोड़ने का वीडियो सामने आया है।
आरोपियों पर केस दर्ज
इस वीडियो में कुछ युवक कुलधरा की एक दीवार को लात मारकर गिरा रहे हैं। दीवार को गिराने के बाद वे हंसते हुए वहां से निकल जाते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटन से जुड़े लोग और यूजर्स घटना के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
इधर, जैसलमेर एसपी विकास सांगवान ने दीवार को तोड़ने के मामले में जैसलमेर विकास समिति को इन युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है । उन्होनें कहा है कि पुलिस बहुत जल्द इन युवकों को पकड़ लेगी।
इस वजह से कुलधरा फेमस
जैसलमेर का कुलधरा गांव 200 साल पुरानी अपनी ऐतिहासिक घटना के चलते देश दुनिया में फेमस है। ऐसा कहा जाता है कि 1800 वी शताब्दी में यहां सलीम खान के नाम के व्यक्ति जागीरदार था, जो अपने गांव के लोगों से जरूरत से ज्यादा कर लेता था। सलीम को ग्राम प्रधान की बेटी पसंद आ गई थी। जब इस बात को लोगों ने विरोध किया तो उनसे लोगों को और कर बढ़ाने की बात कह दी। किंवदंती के अनुसार इसके बाद एक साथ 5000 लोगों ने रातों रात गांव को छोड़ दिया। साथ ही भविष्य में भी इस स्थान के वीरान रहने का श्राप दे दिया। तभी से कहा जाता कि यहां बसावट नहीं हुई है। वर्तमान में आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट ऑफ़ सर्वे इसका संरक्षण कर रहा है, यहां बड़ी संख्या में साल भर देश विदेश से टूरिस्ट आते हैं।