Jaipur Mandi Rate 10 February 2023 : खाद्य तेलाें में तेजी के चलते गुरुवार काे जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी में 50 रुपए क्विंटल की तेज़ी देखने को मिली । इस दौरान सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें 130-130 रुपये की तेज़ी के साथ भाव क्रमश: 11,970/11,980 एवं 11,870/11,880 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुँच गये । सरसों खल का भाव भी आज 30 रुपये तेज होकर 2460/2465 रुपये प्रति क्विंटल का हो गया । जबकि वायदा साैदाें में भाव गिरने से ग्वार मिल डिलीवरी 75 रुपए क्विंटल की गिरावट देखने को मिली । आइये एक नजर डाले जयपुर मंडी में कल के सभी प्रमुख फसलों के न्यूनतम और अधिकतम मंडी भाव पर…
जयपुर मंडी भाव
जयपुर में कल गेहूं मिल डिलीवरी का भाव 2675-2700 रुपये , गेहूं दड़ा 2675-2700 रुपये, मक्का लाल 2400-2600 रुपये, बाजरा 2200-2250 रुपये, ज्वार पीली 2400-2500 रुपये, जौ लूज 2800-2900 रुपए प्रति क्विंटल का बोला गया।
दाल-दलहन
मूंग मिल डिलीवरी 7500-8000 रुपये, मोठ 6500-7000 रुपये, चौला 6500-7000 रुपये, उड़द 6500-7000 रुपये, चना जयपुर लाइन 5050-5250 रुपये, मूंग मोगर 8200-9500 रुपये, मूंग छिलका 7500-8500 रुपये, उड़द मोगर 8500-10000 रुपये, अरहर दाल 9000-11000 रुपये, चना दाल मीडियम 5500-5550 रुपये, चना दाल बोल्ड 5950-6000 रुपए प्रति क्विंटल का रहा ।
ग्वार व ग्वार गम का भाव
ग्वार जयपुर लाइन 5775-5850, ग्वार गम जोधपुर 12500 रुपए प्रति क्विंटल के रहे।
तेल-तिलहन का दाम
सरसों 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों मिल डिलीवरी 6000-6005 रुपये, सरसों कच्ची घाणी तेल 11900 रुपये, कांडला पोर्ट पाम 9500 रुपये, कांडला पोर्ट सोया रिफाइंड 11600 रुपये, काेटा साेया रिफाइंड 11750 रुपये, मूंगफली तेल बीकानेर 16600 रुपए प्रति क्विंटल।
गुड़ – चीनी का रेट
चीनी 3650-3900, गुड़ 2875-3500 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड।
इसे भी पढ़े : कोटा मंडी भाव 10 फरवरी 2023 : धान में उछाल जबकि नई सरसों बिकी मंदी, आइये देखें गेहूं सोयाबीन मक्का ग्वार इत्यादि सभी जिंसों…
Conclusion:
Jaipur Mandi Bhav Today 2023 : इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने आपको कल का राजस्थान की जयपुर अनाज मंडी के भाव और तेजी-मंदी की विस्तृत जानकारी पर प्रदान की है। उपरोक्त मंडी भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।