बीते एक महीने से देश में जहां टमाटर की जहां लगातार 100 रुपये प्रति किलों से ऊपर बनी हुई है, वहीं जीरे का भाव भी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचने के साथ 60 हजारी बन चुका है। जीरा के बाद अब देश में हल्दी की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जानकारों के मुताबिक़ बीते 10 सालों के बाद किसानों को हल्दी पर भाव मिल रहा है। हिंगोली के कुरुंदा मार्केट में हल्दी का भाव 19000 रुपये प्रति क्विंटल बोला जा रहा है।
हल्दी में अभी आएगी और तेजी
हल्दी की क़ीमतों में आई इस तेज़ी से हल्दी उत्पादक किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं अगर व्यापारियों की मानें तो हल्दी के भाव में आने वाले दिनों में और भी बढ़त देखने को मिल सकती है। ऐसे में किसानों को अपनी उपज को एक साथ पूरा ना बेचकर ज़रूरत के मुताबिक़ धीरे-धीरे बेचना चाहिए। ताकि किसानों को औसतन अच्छा दाम मिल सके।
जीरे के भाव भी तेज
जीरे के रेट में भी भारी उछाल देखें को मिला है। राजस्थान के नागौर में हाल ही में जीरे का भाव 64 हजार रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गया है। ऐसे में जीरे की मांग को देखते हुए एक्सपर्ट के मुताबिक़ अगर जीरे का रेट 70 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच जाए तो भी इसमें हैरान होने वाली बात नहीं है।
ईसबगोल और सौंफ में भी तेजी
जीरे के साथ-साथ ईसबगोल और सौंफ में भी तेज़ी दर्ज की जा रही है। अबकी बार किसानों को जहां ईसबगोल का भाव 27000 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर मिल रहा हैं. वहीं, सौंफ का दाम भी 28000 प्रति क्विंटल तक मिल रहा है। ऐसे में इस बार हल्दी, जीरा, सौंफ और ईसबगोल की खेती करने वाले किसानों की बल्ले बल्ले हो रखी है।