टेक न्यूज: इंफिनिक्स ने आज शुक्रवार 8 दिसंबर को भारत में Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खास बात ये है कि इसमें Pill Shaped Magic Ring फीचर दिया गया है जो इसके Display को बेहतर बनाता है। कंपनी ने Smart Series के इस डिवाइस में 3GB RAM + 64GB Storage के साथ डुअल रियर कैमरा का सेटअप और 5000mAh बैटरी के साथ iPhone के डायनामिक आइलैंड जैसा Pill Shaped Magic Ring फीचर दिया है।
Infinix Smart 8 HD स्मार्टफोन की सेल 13 दिसंबर से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड, गैलेक्सी वाइट और टिंबर ब्लैक में उपलब्ध होगा ।
Infinix Smart 8 स्मार्टफोन की कीमत
Infinix Smart 8 HD फोन की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी प्राइस 6,299 रुपए रखी गई है, जिसे 5,669 रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस में खरीदा जा सकता है।
इंफिनिक्स स्मार्ट 8 HD स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
- Display : इंफिनिक्स Smart 8 HD में 500 की निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.6 इंच (16.7CM) का HD+ स्क्रीन दी है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करता है।
- Processor : प्रोसेसिंग के लिए कंपनी ने एंट्री लेवल Unisoc T606 चिपसेट दिया है।
- Storage : डेटा स्टोर करने के लिए 3GB RAM और +64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फ़ोन की RAM को बढ़ाने के लिए 3GB एक्सटेंटेड रैम सपोर्ट और माइक्रो SD कार्ड के जरिए 2TB तक internal storage बढ़ाया जा सकता है।
- Camera : इंफिनिक्स स्मार्ट 8 HD के रियर पैनल पर Dual Rear Camera सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और AI लेंस लगा है। इसके साथ रिंग LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लेंस मिलता है।
- Battery : फोन में 5000mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी की मदद से यूजर्स 50 घंटे म्यूजिक, 36 घंटे वीडियो और 39 घंटे का कॉलिंग टाइम उपयोग कर सकते हैं।
- Operating System : ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्राइड 13GO एडिशन पर काम करता है।
- Connectivity : इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 4G, ब्लूटूथ 5.0, WI-FI, USB टाइप, सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप, ई-कम्पास और G-सेंसर जैसे कई फीचर्स दिए हैं।