IND VS AUS 1st TEST : आज भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जायेगा। ये श्रंखला भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहने वाली है। पहला टेस्ट नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। मुकाबला सुबह 09:30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। वही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान तेज गेंदबाज पैट कम्मिंस हैं।
यह भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार, लेकिन श्रेयस अय्यर हो सकते हैं बाहर !
क्या है भारतीय टीम की ताकत
भारतीय टीम की है मजबूत बल्लेबाजी क्रम और स्पिन गेंदबाजी। दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट से ठीक होकर ये टेस्ट श्रंखला खेलने के लिए फिट हैं। इससे टीम को एक स्पिनर और अच्छा निचले क्रम का बल्लेबाज मिलता है। स्पिन गेंदबाजी में जडेजा के अलावा आश्विन और कुलदीप यादव भी उपलब्ध हैं। वही अगर बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली और पुजारा जैसे बेहतरीन बल्लेबाज उपलब्ध हैं।
IND VS AUS LIVE : इस मुकाबले का सीधा प्रसारण आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus Hotstar) पर देख सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्कोर अपडेट हम भी देते रहेंगे। दोनों टीम एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली हैं। टेस्ट श्रंखला में भारतीय दिग्गज विराट कोहली, रोहित शर्मा और के एल राहुल भी रेस्ट के बाद टीम से जुड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2023 : कब शुरू होगा आईपीएल 2023, टीमें, खिलाड़ी, टिकट इत्यादि, जानें सब कुछ
IND VS AUS PLAYING 11 : भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान), के एल राहुल (उप कप्तान) चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन(विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, नाथन लायन, मिचेल स्वेप्सन और स्कॉट बोलैंड
ऑस्टेलियाई टीम 2004 में अंतिम बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी। तब से अब तक भरतिया टीम का इस ट्रॉफी पर कब्ज़ा रहा है। इस बार भी उम्मीद यही है की टीम इस श्रंखला को जीत लेगी।
यह भी पढ़ें : क्रिकेटर अक्षर पटेल और सलामी बल्लेबाज के एल राहुल बंधे शादी के बंधन में , मिले करोड़ों रूपए ! जानें पूरी खबर…