Cow Monitoring System: खेती के साथ साथ पशुपालन भी भारतीय कृषि परिवारों का मुख्य पेशा है। इससे किसान खेती के साथ साथ पशुपालन से भी कमाई कर सकते है। लेकिन आजकल पशुओं में अनेकों तरह की बीमारियां फैल रही हैं. अभी कुछ समय पहले लम्पी की वजह से देश में लाखो गायों की मृत्यु हुई थी. इसके अलावा पशुओं की चोरी की घटनाएं भी अधिक हो गयी हैं. इन सबसे निपटने के लिए केंद्रीय संस्था भारतीय डेयरी मशीनरी कंपनी ( Indian Dairy Machinary Company) ने एक ऐसा उपकरण बनाया है जिससे इन सभी समस्याओं क समाधान मिल जायेगा।
यह भी पढ़ें : Mustard Price: वैश्विक आर्थिक मंदी की आहट से खाद्य तेलों व सरसों में गिरावट का सिलसिला जारी
IDMC Cow Monitoring System: भारतीय डेयरी मशीनरी कंपनी (IMDC) ने पशुओं की स्थिति जानने के लिए एक विशेष उपकरण बनाया है. इससे किसान पशुओं को बाहर खोने और चोरी होने से बचा पाएंगे। साथ ही ये डिवाइस पशु की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी देगा। ये उपकरण एक पट्टे की मदद से पशु जैसे कि गाय, भैंस, बकरी, भेड़ इत्यादि के गले में बाँध दीया जायेगा। इससे पशु की मौजूदा स्थिति और सेहत का पता चल जायेगा। ये भी पता लगा सकेंगे की पशु ने हैं. इस पट्टे का नाम है काऊ मॉनिटरिंग सिस्टम।
इस उपकरण का इस्तेमाल करके पशुपालक पशुओं को लम्पी जैसी बिमारियों तथा अन्य दुर्घटनाओं से बचाने में मदद मिल सकेगी। भारतीय डेयरी मशीनरी कंपनी (IMDC) नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के अधीनस्त कार्य करता है. ये डिवाइस जीपीएस ( ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) आधारित है.
कैसे पा सकते हैं यह बेल्ट ?
IMDC Cow Monitoring System PRICE: काऊ मॉनिटरिंग सिस्टम 10 किलोमीटर तक के दायरे में पशु की सभी जानकारी मुहैया करवा सकता है. इस डिवाइस के इस्तेमाल से पशु के गर्भाधान के बारे में लग जायेगा। ये एक आधारित सिस्टम है.इसकी कीमत 4000 से 5000 रूपए तक हो सकती। है विशेष्यज्ञों के अनुसार यह बेल्ट 3-4 तक में बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में 15 मार्च से शुरू होगी सरसों की एमएसपी ₹5450 पर खरीद