Onion Price Hike: देश में टमाटर की क़ीमतों के बाद अब प्याज (Onion) की क़ीमतों में भारी उछाल आया है। बीते एक हफ्ते में देश के अलग-अलग शहरों दिल्ली, भोपाल, कोलकाता, जयपुर, बेंगलुरु, आगरा और मुंबई में प्याज के भाव में 60 से 70 फीसदी तक की तेजी दर्ज आई है । जी हाँ कुछ दिन पहले 20 से 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला प्याज 80 से 90 रुपये तक पहुंच गया है। पहले टमाटर के बढ़े दामों ने घर की रसोई का बजट बिगाड़ा था और अब प्याज के दाम आम आदमी के आंसू निकाल रहे है। आइये जाने प्याज का रेट इतना क्यों बढ़ रहा है?
प्याज की कीमत बढ़ने का कारण क्या है?
दरअसल, प्याज का दाम बढ़ने की एक वजह महाराष्ट्र में खरीफ सीजन के प्याज का करीब एक महीने लेट होना है। मॉनसून की बारिश में देरी की वजह से अभी तक खरीफ सीजन का प्याज बाजार में नहीं आया है। इससे बाजार में तेजी है।
वही दूसरी तरफ देश में प्याज की खेती का रकबा 2 लाख हेक्टेयर घटा है। इसकी वजह से प्याज़ का उत्पादन इस बार 14,82,000 मीट्रिक टन कम हो गया है। साल 2022-23 में 17,41,000 हेक्टेयर में प्याज की खेती हुई थी, जबकि 2021-22 में 19,41,000 हेक्टेयर में इसकी खेती हुई थी। यानी बीते एक साल में ही प्याज की खेती का रकबा 10 फीसदी से अधिक कम हो गया। इसी तरह 2022-23 के दौरान 3,02,05,000 मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन हुआ है। जबकि 2021-22 में 3,16,87,000 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ था। यानी एक साल में ही उत्पादन करीब 5 फीसदी कम हो गया।