हिमाचल प्रदेश हिमगंगा योजना: किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा बहुत से प्रयास और योजनाएं चलाई जाती है ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आये और उनकी आय में बढ़ोतरी हो सके ग्रामीण इलाकों में बहुत से लोग कृषि के साथ साथ पशुपालन का व्यापार भी करते है इसलिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमगंगा योजना की शुरुआत की है इस योजना के तहत राज्य के पशुपालक किसानों से गाय का दूध 80 रुपये और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति किलोग्राम से खरीदेगी ।
हिमगंगा योजना का उद्देश्य
इस योजना के तहत पशुपालकों को गाय व भैंस के दूध का सही मूल्य मिल सकेगा। इस योजना की घोषणा हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने बजट 2023-24 में की है। इसके तहत पशुपालकों से गाय का दूध 80 रुपए किलो और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति किलो खरीदा जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन पर 500 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया गया है ।
हिमगंगा योजना के लाभ
हिमगंगा योजना के लागू होने से पशुपालकों को बहुत लाभ होगा। उन्हें अपने पशु के दूध का सही मूल्य मिल सकेगा। जिससे उनकी आय बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति में सुधर आएगा। दूध का अधिक मूल्य मिलने पर पशुपालक किसान दूध की क्वालिटी और उसके बेहतर उत्पादन पर ध्यान देंगे। अक्सर देखने, सुनने में आता है कि कई दूध बेचने वाले दूध का सही भाव नहीं मिलने पर उसमें मिलावट करते हैं। लेकिन इस योजना के लागू होने पर दूध की गुणवत्ता सुधारेगी और मिलावट पर भी रोक लगेगी ।
हिमगंगा योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- योजना का लाभ पशुपालक और किसानों को ही दिया जाएगा।
- हिमाचल प्रदेश के पशुपालकों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
हिमगंगा योजना के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आप भी हिमाचल प्रदेश हिमगंगा योजना का लाभ लेना चाहते है तो, आपको बता दें कि सरकार द्वारा अभी तक इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है। जैसे ही हिमगंगा योजना का आवेदन शुरू होगा आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता दिया जाएगा ।