Wheat Crop: फरवरी माह में अचानक तापमान में हुई वृद्धि ने किसानों के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। सरकार ने बढ़ते पारे और गेहूं की फसल पर उसके असर की जांच के लिए एक कमेटी गठित की है। सरकार द्नारा गठित कमेटी फसलों पर बढ़ते तापमान के असर की जांच करेगी। NCFC (National Crop Forecast Center) द्वारा जारी रिपोर्ट के बाद सरकार का एक्शन बढ़ा है। सरकार ने किसानों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए है। सरकार द्वारा गठित इस कमेटी में ICAR करनाल के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
नेशनल क्रॉप फोरकास्ट सेंटर ने कही ये बात
नेशनल क्रॉप फोरकास्ट सेंटर (NCFC) ने कहा है कि फरवरी के पहले हफ्ते में ही तापमान में वृद्धि हुई है। गेहूं उत्पादक राज्यों में तापमान बढ़ा है। नेशनल क्रॉप फोरकास्ट सेंटर ने कहा कि MP में तापमान 7 सालों के औसत से ज्यादा है। तापमान में अचानक हुई वृद्धि गेहूं की फसल के लिए हानिकारक है। ज्यादा गर्मी से गेहूं का उत्पादन घटने की खतरा मंडराने लगा है।
IMD का पूर्वानुमान
इस बीच IMD ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि कई राज्यों में पारा चढ़ने की आशंका है। अगले 2 दिन तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। कई हिस्सों में गर्म हवाएं भी चलेंगी। दिल्ली में 34 डिग्री के करीब पारा पहुंचा है। दिल्ली में तापमान औसत से 9 डिग्री ज्यादा है। बीते 55 सालों में दिल्ली में फरवरी में गर्मी बढ़ी है। IMD के मुताबिक आने वाले समय में गर्मी का पारा गुजरात, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ज्यादा बढ़ेगा।
यहाँ पारा 30 डिग्री के पार
फरवरी महीने में ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र का पारा 30 डिग्री के पार पहुँच चुका है।
गेहूं कटाई का कार्य हुआ शुरू
गुजरात, MP, राजस्थान के कुछ जगहों पर अगेती गेहूं की कटाई का काम शुरू हो चुका है। चालू सीजन में गेहूं बुआई का रकबा बढ़ा है। बता दें कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक इस सीजन में गेहूं का उत्पादन 4 फीसदी बढ़कर 11.2 करोड़ टन रह सकता है। जबकि पिछले साल 10.77 करोड़ टन उत्पादन हुआ था। अचानक पारा चढ़ने से फसल को नुकसान हुआ था । अधिक गर्मी से कई इलाकों में फसल जल गई थी।
किसानों को सलाह
एग्री सेक्रेटरी ने कहा कि गर्मी से फिलहाल अभी तक फसल को नुकसान नहीं हुआ है । कमेटी खेती के लिए किसानों को सुझाव देगी। कमेटी सूक्ष्म सिंचाई करने की सलाह देगी ।
इसे भी पढ़े : PM Kisan: हो गया कंफर्म! इस तारीख को खाते में आएंगे 13वीं किस्त के 2000, किसान फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम