हनुमानगढ़ स्कूल न्यूज़ 6 जनवरी 2023: जिला कलक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने जिले में पड़ अत्यधिक सर्दी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को जारी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हनुमानगढ़ के प्रस्ताव पर ज़िले में स्थित सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 09.01.2023 से 14.01.2023 तक छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले 4 जनवरी को जारी आदेश में 6 जनवरी और 7 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया था, जिसे अब 14 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। आदेश की कॉपी आप यहाँ देख सकते है।

गौरतलब है कि राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ रही है। राजस्थान -6 डिग्री तापमान से ठिठुर रहा है। राज्य के माउंट आबू में पारा माइनस 6 डिग्री पहुंच गया है। लोगों के हाथ-पांव सुन पड़ रहे हैं। गंगागर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं के अलावा भरतपुर और कोटा संभाग में घने कोहरे की चादर है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक कड़ाके की इस सर्दी से लोगों को 7 जनवरी के बाद राहत मिलने की उम्मीद है।