Subsidy on Power Weeder In Bihar: कृषि कार्य में किसानों की आर्थिक उन्नति के काफी विकल्प हैं। जिसे प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की सब्सिडी और सहायता दी जा रही है। इसी कड़ी में बिहार सरकार (Bihar Government) प्रदेश के किसानों को कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) में तकनीकी विकास के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। जिनमें से एक महत्वपूर्ण योजना है “कृषि यांत्रिकरण योजना” ।
कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत किसानों को कृषि मशीनों (Agri Machines) की खरीद पर सब्सिडी मुहैया करवाई जा रही है। इस योजना के तहत बिहार सरकार पावर वीडर (Power Weeder) की खरीद पर किसानों को 40 से 50 फीसदी तक अनुदान दे रही है। आइये जाने, किसान पावर वीडर स्कीम का लाभ कैसे उठा सकते है, कितना मिलेगा अनुदान और कैसे करें आवेदन?
Power Weeder क्या होता है? इसका कृषि में क्या इस्तेमाल है?
पावर वीडर एक ऐसा कृषि यंत्र हैं जो किसानों के काम को आसान बनाने के साथ उनके आय को भी बचाता है। पावर वीडर का उपयोग क्रॉप प्रोटेक्शन के लिए किया जाता है। पावर वीडर (Power Weeder) एक फार्म इक्विपमेंट है जिसका इस्तेमाल खरपतवारों को हटाने और फसलों में मिट्टी चढ़ाने के लिए किया जाता है। खरपतवार प्रबंधन के लिए पावर वीडर बहुत ही उपयोगी मशीन है। पावर वीडर मशीन देखने में पावर टिलर जैसा ही होता है। इसका इस्तेमाल फसलों के बीच में जहां ट्रैक्टर नहीं जा पाता है, वहां निराई-गुड़ाई के लिए करते हैं।
पावर वीडर का इस्तेमाल
- निराई-गुड़ाई कर खरपतवार हटाना
- खरपतवार को काटकर मिट्टी में मिलाना
- मिट्टी का समतलीकरण
- छोटे खेत की जुताई करना
- खेत में मिट्टी चढ़ाना
- जुताई करके और मेढ़ बनाकर खेती के लिए भूमि तैयार करना
- निराई और मिट्टी की शीर्ष 5 परतों की रक्षा करके मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखना
पावर वीडर की खरीद पर सब्सिडी
Subsidy On Power Weeder: बिहार सरकार कृषि विभाग के मुताबिक, कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत पावर वीडर की खरीद पर किसानों को 50 फीसदी तक अनुदान दिया जाता है। 2.5 BHP तक के पावर वीडर पर सामान्य को अधिकतम 40% या 24,000 रुपये जबकि 5 BHP के पावर वीडर पर सामान्य को अधिकतम 50% या 32,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
वहीं अनुसूचित जाति/ जन जाति/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 2.5 BHP के पावर वीडरपर अधिकतम 50% या 30,000 रुपये जबकि 5 BHP के पावर वीडर पर अधिकतम 50% या 40,000 रुपये का अनुदान मिलेगा।
ऐसे करें सब्सिडी के लिए आवेदन
बिहार सरकार प्रदेश के किसानों को कृषि यंत्रिकरण योजना के तहत Power Weeder की खरीद पर सब्सिडी दे रही है। इच्छुक किसान सब्सिडाइज्ड (subsidized) रेट पर कृषि यंत्र खरीदने के लिए OFMAS Portal पर www.farmmech.bhair.nic.in आवेदन करें। आवेदन करने में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान हेतु नजदीकी कृषि सलाहकार या कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं।