प्याज भंडार गृह सब्सिडी योजना राजस्थान: किसान अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण आलू, प्याज जैसे नश्वर उत्पादों का भंडारण नहीं कर पाते है और उन्हें तुरंत ही मंडियों में बेचना पड़ता है। जिसके कारण वे उचित भाव प्राप्त नहीं कर पाते है और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या का समाधान करने के लिए सरकार ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्याज भंडारण के लिए गोदाम बनाने के लिए सहयोग हेतु अनुदान राशि देती है, जिससे किसान अपनी उपज को स्टोर करके रख सके और समय आने पर सही मूल्य प्राप्त कर सके ।
इस कड़ी में राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्याज भंडारण के लिए अनुदान की नई योजना को मंजूरी दे दी है। प्रदेश के 10 हजार किसानों को कम लागत की प्याज भंडारण ग्रहों के निर्माण के लिए 87.50 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा ।
प्याज भंडार गृह पर किसानों को कितनी सब्सिडी मिलेगी?
राजस्थान सरकार राज्य में किसानों को अलग – अलग योजनाओं के मदद से Pyaj Bhandaran Grah के लिए सब्सिडी उपलब्ध कराएगी। सभी योजनाओं के तहत सरकार ने लक्ष्य निर्धारित कर दिए है। सरकार ने प्याज भंडारण संरचनाओं के निर्माण में प्रति इकाई लगभग 1.75 लाख रुपए लागत तय की है, जिस पर लाभार्थी किसानों को निर्माण के लिए 50 प्रतिशत अधिकतम 87,500 रुपए प्रति इकाई अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाए जाने का प्रावधान किया गया है ।
योजना से 10 हजार किसानों को मिलेगा लाभ
सरकार ने वर्ष 2023 – 24 के कृषि बजट में प्याज भंडारण संरचनाओं के निर्माण पर अनुदान देने की घोषणा की है। जिसमें सरकार ने 10 हजार प्याज भंडारण के लिए संरचना निर्माण का लक्ष्य रखा है। सरकार द्वारा जारी किए गए लक्ष्य में 2500 प्याज भंडारण संरचनाओं के लिए 21.87 करोड़ रुपए तथा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत 1400 प्याज भंडारण संरचनाओं के लिए 12.25 करोड़ रुपए सहित कुल 34.12 करोड़ रुपए व्यय करने का निर्णय लिया है। साथ ही, 6100 प्याज भंडारण संरचनाओं के लिए सरकार 53.37 करोड़ रुपए का व्यय कृषक कल्याण कोष से करेगी।