Rajasthan Farmers News : रबी की फसल में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुई है। इसी कड़ी में राजस्व विभाग ने विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए हैं। सभी जिला कलेक्टर्स को जल्द से जल्द गिरदावरी के निर्देश जारी किए गए हैं। रिपोर्ट तैयार करवा कर सीधे आपदा प्रबंधन और सहायता विभाग को भेजने के लिए कहा गया है। पीछले दो दिनों से प्रदेश में कई जगह बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई थी।
72 घण्टे में बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कई स्थानों पर ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों में नुकसान होने की आशंका है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत ओलावृष्टि एवं जलभराव के कारण बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराने का प्रावधान है। रबी 2022-23 की बीमित फसल को जलभराव के कारण नुकसान होने पर घटना घटने के 72 घण्टे में जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक है।
साथ ही खेत में काटकर सूखने के लिए रखी गई बीमित फसल को चक्रवात, बेमौसमी वर्षा तथा ओलावृष्टि के कारण नुकसान होने पर 14 दिवस तक की अवधि के लिए व्यक्तिगत बीमा आवरण उपलब्ध है। किसान फसल में हुई हानि की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से दे सकते हैं। इसके अलावा प्रभावित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं। परन्तु किसान द्वारा घटना घटने के 72 घण्टे में संबंधित बीमा कम्पनी को सूचित किया जाना आवश्यक है।
राजस्थान में फसल बीमा कम्पनी लिस्ट एवं टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर
कृषि आयुक्त कानाराम ने सभी जिलों के संयुक्त निदेशको को निर्देशित किया कि समस्त प्रभावित बीमित फसल की सूचना किसानों द्वारा दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने राज्य में कार्यरत बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर की जानकारी भी प्रदान की। राजस्थान फसल बीमा इंश्योरेंस कंपनी लिस्ट जिलेवार सूची और उनके टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर..
फसल बीमा कंपनी | राजस्थान के जिले | पीएम फसल बीमा योजना क्लेम हेल्पलाइन नंबर |
एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड | बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, उदयपुर | 18004196116 |
एसबीआई जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड | चुरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानंगर एवं अलवर | 18002091111 |
रिलायंस जनरल इन्श्योरेंस कंपनी लिमिटेड | बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़ | 18001024088 |
बजाज अलायन्ज जनरल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड | अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा | 18002095959 |
फ्यूचर जनरली इंडिया इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड | बूंदी, डूंगरपुर एवं जोधपुर | 18002664141 |
एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेन्स कंपनी लिमिटेड | जैसलमेर, सीकर एवं टोंक | 18002660700 |
यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड | बीकानेर, चित्तौडगढ़ एवं सिरोही | 18002005142 |