Old Pension New Update (OPS): देश के अलग-अलग राज्यों में सरकारी कर्मचारी लम्बे समय से पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बना रहे हैं। कुछ राज्यों में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया भी जा चुका है। पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने वाले राज्यों की लिस्ट में अब एक और राज्य हिमाचल प्रदेश का नाम भी जुड़ चुका है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में 1 अप्रैल 2023 से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का फैसला किया है। इस संबंध में सरकार ने सोमवार को देर शाम आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी, जिसके बाद अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old Pension Scheme) का लाभ मिलेगा।
राज्य के कर्मचारियों को होगा फायदा
हिमाचल सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक़ राज्य में 1 अप्रैल से पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दिया गया है । इससे राज्य के 1.36 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। इस आदेश के बाद अब हिमाचल के कर्मचारी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का हिस्सा नहीं रहेंगे। हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अब अप्रैल माह से ही पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित हो गया है।
हिमाचल प्रदेश में बीते साल 2022 में विधानसभा के चुनाव हुए थे। चुनाव के दौरान कांग्रेस ने ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) को फिर से बहाल करने का वादा किया था। इस पर 13 जनवरी 2023 को फैसला भी लिया गया है और 17 अप्रैल 2023 को इसकी अधिसूचना जारी की गई।
इन राज्यों में लागू हो चुकी है पुरानी पेंशन योजना
ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) को लागू करने का फैसला सबसे पहले राजस्थान प्रदेश की गहलोत सरकार ने किया था। उसके बाद पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश सरकारें भी पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को लागू करने का फैसला कर चुकी है।