Google New Payment Rules 2024: भारत में तक़रीबन 80 फ़ीसदी लोग पूरी तरह डिजिटल हो गए हैं। इनमें से 40 फ़ीसदी लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होने अपनी जेब में पर्स रखना ही छोड़ दिया है। यदि आप भी ऑनलाइन पैमेंट करने वाले लोगों की लिस्ट में आते है तो यह खबर जानना आपके लिये जरूर है। क्योंकि गूगल नए साल (2024) से अपने ऑनलाइन पैमेंट के नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है। किसी भी के ऑनलाइन नुकसान से बचने के लिए आपको इन नए नियमों को फॉलो करना जरूरी है। आपको बता दें कि गूगल ऐड्स, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर (Youtube, Google Play Store) और दूसरे पेमेंट सर्विसेज (Payment Services) पर ये नियम लागू होंगे । ये नये नियम होंगे लागू…
1 जनवरी से बदल सकते हैं ये नियम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यदि आप Visa Card या Mastercard इस्तेमाल करते हैं, तो आपको नये फॉर्मेट में कार्ड डीटेल सेव करने के लिए ऑथराइज करना होगा।
नए नियमों के मुताबिक सभी यूजर्स को मौजूदा कार्ड की डिटेल के साथ मैन्यूअल पेमेंट भी करना होगा। Card डीटेल दोबारा डालने से बचने के लिए 31 दिसंबर 2023 से पहले पेमेंट पूरा करना होगा।
वहीं यदि आप RuPay, American Express, Discover या Diners Card यूजर हैं, तो गूगल की तरफ से आपके कार्ड की डीटेल को 31 दिसंबर 2023 के बाद सेव नहीं किया जाएगा। क्योंकि गूगल इन कार्डों का नया फॅार्मेंट नहीं एक्सेप्ट करता है।
बताया जा रहा है कि 1 जनवरी 2024 से आपको हर पैमेंट पर कार्ड की डिटेल डालनी होगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि ऑनलाइन फ्रॅाड को रोका जा सके।
मैन्युअली डालनी होगी पूरी डीटेल
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ग्राहकों की सुरक्षा के लिए उन्हें संवेदनशील जानकारियों (कार्ड डीटेल) को सेव ना करने के निर्देश दिये है। ऐसे में 1 जनवरी 2024 से गूगल ग्राहकों के कार्ड नंबर और एक्सपायरी डेट जैसे कार्ड डीटेल्स सेव नहीं करेगा। इसके अलावा जब ग्राहक कोई पेमेंट करता था, तो उसे केवल अपना CVV नंबर डालना होता था। 1 जनवरी के बाद ग्राहकों को manual online payment करने के लिए कार्ड नंबर के साथ एक्सपायरी डेट हर बार खुद से डालनी होगी। पूरी डिटेल मैन्युअली डालने के बाद ही पैमेंट होगी।
Read Also- ईवी चार्जिंग स्टेशन से होगी मोटी कमाई, जानिए बिजनेस शुरू करने से लेकर कमाई तक, हर सवाल का जवाब