PM Fasal Bima Yojana (PMFBY) Update: देश में हर साल किसानों को फसलों के खराब होने के कारण भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। हालाँकि केंद्र सरकार द्वारा फसलों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) चलाई जा रही है। इस योजना में फसलों का बीमा किया जाता है, बीमा प्रीमियम की कुछ राशि किसानों को देनी होती है और बाक़ी की राशि सरकार द्वारा वहन की जाती है। लेकिन, महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने अब किसानों को फसल बीमा में छूट देने की घोषणा कि है। जी हां, वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को जारी बजट 2023-24 ऐलान किया कि अब प्रदेश के किसानों को महज 1 रुपये प्रीमियम पर फसलों का बीमा कवर दिया जाएगा।
1 रुपए में फसल का बीमा करा सकेंगे किसान
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के किसानों के लिए महज एक रुपए की राशि में फसल की बीमा गारंटी का प्रावधान किया है। जिसके जरिए किसान एक रुपए में अपनी फसल का बीमा करवा सकेंगे। राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली यह सुविधा किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होगी। क्योंकि इसके जरिए उन किसानों को फसल बर्बादी की मार से बचने में खासा मदद मिलेगी। जो कि बारिश या फिर किसी और आपदा से अपनी फसल की पैदावार का सही हक पाने से वंचित रह जाते थे।
वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों को केंद्र में रखते हुए बजट में कई अन्य घोषणाएं भी की। सरकार की फसल बीमा 1 रुपये देने की योजना से सरकारी खजाने पर हर साल 3312 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। पहले इस योजना में बीमा प्रीमियम का 2 प्रतिशत किसानों से लिया जाता था।
मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र में किसानों को बेमौसम बारिश और जलवायु परिवर्तन के कारण अक्सर फसलों को नुकसान पहुंचता है। राज्य सरकार का प्रयास है कि ऐसे किसानों को जल्द फसल बीमा का लाभ मिले। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रीमियम के रूप में किसानों का प्रति एकड़ काफी रुपये देने पड़ते हैं। इससे किसान इस पीएमएफबीवाई योजना से बहुत ज्यादा खुश नहीं है। इसे भी पढ़े : खुशखबरी: किसानों को अब आधी कीमत पर मिलेगी डीएपी खाद, सरकार ने दी Nano Liquid DAP को मंजूरी, करोड़ों किसानों को होगा फायदा