Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana: पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। इसको लेकर कई बार किस्त जारी करने की तिथियों का अनुमान मीडिया की खबरों में लगाया गया लेकिन अभी तक इस योजना की 13वीं किस्त जारी नहीं की गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार, राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। राज्य सरकार प्रदेश के करीब 80 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री पीएम किसान कल्याण योजना की पांचवीं किस्त के 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर करने जा रही है।
80 लाख किसानों को मिलेगी 2000 की किस्त
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 फरवरी को विदिशा में आयोजित “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राज्य स्तरीय राशि वितरण कार्यक्रम” के दौरान प्रदेश के 80 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से 2-2 हजार रुपये की राशि डालेंगे । इसी के साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में विदिशा में 3 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। बता दें कि यह कार्यक्रम प्रदेश में रीवा संभाग को छोड़ कर अन्य सभी संभागों में आयोजित किया जाएगा।
किसान कल्याण योजना से किसानों को मिलते हैं सालाना 4000 रुपए
मध्यप्रदेश के किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojana) का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य के किसानों को हर साल 4000 रुपए 2-2 हजार की दो समान किस्तों में साल में दो बार दिए जाते हैं। इसकी एक किस्त रबी सीजन में किसानों को दी जाती है और दूसरी किस्त खरीफ सीजन में जारी की जाती है। इस तरह इस योजना के तहत किसान को 4000 रुपए हर साल मिलते हैं। इसके अलावा पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली सम्मान निधि की राशि भी किसान को मिलती है। इसके तहत किसान को हर साल 6 हजार मिलते हैं। इस तरह प्रत्येक किसान को इन दोनों योजनाओं के जरिये हर साल 10,000 हजार रुपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है।
ऐसे चेक करें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का स्टेटस
स्टेप 1:- सबसे पहले आपको एमपी के राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://saara.mp.gov.in/ पर जाना होगा
स्टेप 2:-उसके बाद सीएम किसान कल्याण योजना Dashboard पर क्लिक करें
स्टेप 3:-अब आप अपने जिले, तहसील, क्षेत्र तथा गांव का चुनाव करें
स्टेप 4:-यहां आपके आवेदन की स्थिति और भुगतान की जानकारी दिख जाएगी
स्टेप 5:-साथ ही आप योजना के लाभार्थियों की लिस्ट देख सकते है
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना राज्य स्तरीय राशि वितरण कार्यक्रम कार्यक्रम से जुड़ने के लिए विजिट करें :- mp.mygov.in