नई दिल्ली, सितंबर 6 । इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (ibja) द्वारा आज मंगलवार को सोने और चांदी की नई कीमतें जारी कर दी गई है, नई कीमतों के मुताबिक़ आज हफ्ते के दुसरे कारोबारी दिन फिर से सोने चांदी में तेजी दर्ज की गई । आज सुबह 24 कैरेट सोने का रेट (Gold Price) कल शाम के मुकाबले 95 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50,865 रुपये पर खुला ।
जबकि आज सुबह चांदी का दाम (Silver Price) भी बीते कारोबारी दिन की शाम के मुकाबले 264 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 53,627 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव खुला ।
IBJA Gold Silver Price Today 06 September 2022
Sone Chandi ka bhav : इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आज मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाले सोना का दाम 50,865 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 53,627 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई । आइये जाने आज के गोल्ड सिल्वर के ताजा भाव..
जानिए सोने-चांदी का भाव
शुद्धता | मंगलवार सुबह का रेट (₹/10 ग्राम) | मंगलवार शाम का रेट (₹/10 ग्राम) |
24 कैरेट सोने का भाव | ₹50865 | ₹50761 |
23 कैरेट सोने का भाव | ₹50661 | ₹50558 |
22 कैरेट सोने का भाव | ₹46592 | ₹46497 |
18 कैरेट सोने का भाव | ₹38149 | ₹38071 |
14 कैरेट सोने का भाव | ₹29756 | ₹29695 |
चांदी का भाव | ₹53627/किलो | ₹53696/किलो |
MCX पर इतना हुआ सोने-चांदी का दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज मंगलवार को खबर लिखे जाने तक सोना वायदा (Gold futures 05-Oct on MCX) 0.30 फीसदी या 151 रुपये की तेजी के साथ 50,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी वायदा 05-SEP आज 0.95 फीसदी या 498 रुपये की तेजी के साथ 53,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती नजर आई ।
जानें ग्लोबल मार्केट में सोने चांदी का दाम क्या है ?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना +0.09% की तेजी के साथ 1,715.5 डॉलर प्रति औंस पर करोबार कर रहा है। जबकि चांदी +0.86% की तेजी के साथ 18.37 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नज़र आई ।