Gold Silver Price Today 8 June: अगर आप भी सोना, चांदी या फिर गहने ख़रीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ख़रीदारी करने का अच्छा मौक़ा है। शादी-ब्याह यानी लग्न के समय में सोने-चांदी दाम में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। जी हाँ भारतीय सर्राफा बाज़ार में 24 कैरेट सोने का दाम 60 हज़ार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है। जबकि चांदी 72 हज़ार रुपये प्रति किलो के नीचे बिक रही है।
Aaj Ka Sone Ka Bhav
14 Carat से 24 Carat Gold Rate: आज गुरुवार 8 जून 2023 को 24 Carat Cold Rate 458 रुपया सस्ता होकर 59570 रुपये, 23 Carat Gold Rate सोना 457 रुपया गिरकर 59331 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 420 रुपया लुढ़ककर के साथ 54566 रुपये, 18 Carat Gold Rate सोना 343 रुपया नरमी के साथ 44678 रुपये और 14 Carat Gold Rate सोना 267 रुपये की गिरावट के साथ 34849 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच चुका है। जबकि चांदी 74 रुपये सस्ती होकर 71750 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
देश के चार महानगरों में 24 कैरेट (24K) सोने का भाव
- चेन्नई ( Chennai Price) में सोने का भाव 60710 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- मुंबई (Mumbai Gold Price) में सोने का भाव 60220 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
- नई दिल्ली (Delhi Gold Price) में सोने का भाव 60370 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- कोलकाता (Kolkata Gold Price) में सोने का भाव 60220 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं.
देश के चार महानगरों में 22 कैरेट (22K) सोने का भाव
- चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 55650 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- मुंबई में सोने का भाव लगभग 55200 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
- नई दिल्ली में करीब 55350 रुपए प्रति दस ग्राम है.
- कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 55200 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.
नोट- एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों में इसके रेट्स में अंतर दिखता है। इस पर GST समेत अन्य टैक्स और मेकिंग चार्ज अलग से लगता है।