Sona-Chandi Ke Bhav 19 December 2023: भारतीय सर्राफा बाजार में आज मंगलवार को सुबह सोने के भाव (Gold Price) तेजी जबकि चांदी के भाव (Silver Price) में गिरावट देखने को मिल रही है। सोना भाव 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जबकि चांदी का भाव 73,000 रुपये प्रति किलो के पार कारोबार कर रहा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता यानी 24 कैरेट सोने का दाम 121 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 62023 रुपये है। जबकि 995 शुद्धता 23 कैरेट सोने का दाम 121 रुपये की तेज़ी के साथ 61775 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वहीं, 916 शुद्धता (22 कैरेट) प्योरिटी वाले जेवराती गोल्ड प्राइस 111 रुपये की तेजी के साथ 56813 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 शुद्धता (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 90 रुपये तेज होकर 46517 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 585 शुद्धता (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 70 रुपये की तेजी के साथ 36283 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का प्राइस 123 रुपये की गिरावट के साथ 73465 रुपये है।
MCX सोना हुआ सस्ता
सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 191 रुपये की गिरावट के साथ 62,100 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 78 रुपये की गिरावट के साथ 62,213 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
MCX चांदी वायदा शुरुआत तेजी के बाद टूटा
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत आज तेजी के साथ हुई। लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 55 रुपये की तेजी के साथ 74,465 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 116 रुपये की गिरावट के साथ 74,526 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।