Gold Silver Price 16 March 2023: वायदा बाजार में सोने और चांदी (Gold Silver Price) के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सोने गिरावट के साथ खुला है। 24 कैरेट सोना कुल 381 रुपये की गिरावट के साथ 57,955 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) पर खुला है। आज के कारोबारी सत्र के दौरान सोना 57845 से 58128 के बीच कारोबार रहा है। खबर लिखे जाने तक अप्रैल अनुबंध (सुबह 11:35 बजे) -236 रुपये की गिरावट के साथ 58100 पर ट्रेड करता नजर आया। इससे पहले बुधवार को वायदा बाजार में सोना 58,336 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी में भी गिरावट
MCX वायदा बाजार में आज गुरुवार को चांदी में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी 219 रुपये की गिरावट के साथ 67,080 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला है। अब तक के कारोबारी सत्र में चांदी मई अनुबंध 66822 से 67190 के बीच कारोबार कर रहा है। खबर लिखे जाने तक चांदी मई अनुबंध (सुबह 11:35 बजे) -189 रुपये की गिरावट के साथ 67110 पर ट्रेड करता नजर आया। इससे पहले बुधवार को 67299 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोना और चांदी का हाल?
इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम की बात करें तो आज -2.14 (-0.11%) की गिरावट दर्ज की गई है यह 1,919.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी कि बात करें तो इसमें भी आज गिरावट दर्ज की जा रही है। चांदी 0.01 (-0.02%) फीसदी की गिरावट के साथ 21.81 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।