Gold-Silver Price Today: 26 जुलाई को अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर घोषणा करेगा, फैसलों से पहले बुलियन मार्केट में बड़ी उठापटक देखने को मिल रही है।
MCX पर आज सोना अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 68 रुपये की गिरावट के साथ 59,241 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 107 रुपये की गिरावट के साथ 59,202 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। जबकि अभी तक सोने के अगस्त कॉन्ट्रैक्ट ने एमसीएक्स पर 59,255 रुपये का हाई और 59,172 रुपये के भाव पर निचला स्तर छूआ ।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 170 रुपये की टूटकर 74,800 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 248 रुपये की की गिरावट के साथ 74,722 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबारी दिन दौरान अब खबर लिखे जाने तक चांदी ने 74,800 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 74,620 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छूआ ।
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी का दाम
घरेलू बाजार के साथ विदेशी बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोने का भाव 1,960.27 डॉलर प्रति ऑन्स के पास ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी भी कॉमैक्स पर 24.60 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही है।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दर पर घोषणा
अमेरिका में इसी हफ्ते 26 जुलाई को US FED ब्याज दरों पर अपना फैसला लेगा। ज्यादातर एक्सपर्ट का मानना है कि दरों में एक चौथाई बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, नजर आगे दरों में बढ़ोतरी और महंगाई को लेकर फेड की कमेंट्री पर रहेगी। पॉलिसी मीटिंग से पहले डॉलर इंडेक्स में मजबूती से बुलियन मार्केट में नरमी है।
कैसी रहे आगामी दिनों में सोने-चांदी की चाल
मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज के अमित सजेजा द्वारा मीडिया को दी जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में सोने और चांदी में नरमी की आशंका व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि MCX पर सोने में बिकवाली करें इसे 59050 रुपए के टारगेट के लिए बेचें। इसके लिए 59600 रुपए का स्टॉपलॉस रखें। इसी तरह चांदी में भी 75600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली की स्ट्रैटेजी रखें। एक किलो चांदी का भाव 74200 रुपए तक फिसलेगा।