Gold Price Today 6 November: देश में फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है और शादियों का सीजन भी जल्द शुरू होने वाला है। ऐसे में यदि आप सोने चांदी के गहने बनाने या सोने में निवेश करने की सोच रहे है, तो उससे पहले आपको आज के ताज़ा भाव की जानकारी ले लेनी चाहिए ।
दरअसल भारत में धनतेरस पर सोने की जमकर ख़रीदारी होती है। इस साल धनतेरस का त्यौहार शुक्रवार 10 नवंबर को पड़ रहा है। धनतेरस को लोग आमतौर पर परंपरागत रूप से सोने और चांदी के आभूषण खरीदते हैं, ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना-चांदी ख़रीदना बहुत शुभ होता है, साथ ही इससे धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। जिससे घर में सदैव पैसों की बरकत बनी रही है।
बीते 1 महीने में आई इतनी तेजी
वहीं अगर हम बीते एक महीने की बात करें तो सोने के भाव में 4500 रुपये से ज़्यादा की तेज़ी आ चुकी है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक़ 3 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का भाव 56577 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो 3 नवंबर को 61105 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
इसी प्रकार अगर चाँदी की बात करें तो बीते 1 महीने में 3797 रुपये प्रति किलों की तेजी आई है। क़ीमत की बात करें तो 3 अक्टूबर को चांदी का भाव 67113 रुपये प्रति किलों था जो 3 नवंबर को 70910 रुपये पर पहुंच गई।
बाज़ार के एक्सपर्ट्स की माने तो फेस्टिव सीजन में गोल्ड की कीमतों में तेज़ी की संभावना है। जियोपॉलिटिकल टेंशन से भी सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। दिवाली में सोने का भाव 62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकते है। वहीं साल के अंत तक सोना 62,500 का स्तर दिखा सकता है।
सोना सस्ता चांदी में उछाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक़ हफ़्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 73 रुपये सस्ता होकर 61002 रुपये, 23 कैरेट सोना 72 रुपये सस्ता होकर 60758 रुपये, 22 कैरेट सोने का भाव 67 रुपये टूटकर 55878 रुपये, 18 कैरेट सोना 54 रुपये घटकर 45752 रुपये और 14 कैरेट सोना 43 रुपये की गिरावट के साथ 35686 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। वहीं आज चांदी का भाव 1221 रुपये की तेज़ी के साथ 71992 रुपये प्रति किलो रहा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि IBJA की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी भाव टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में GST शामिल नहीं होती है।
एमसीएक्स गोल्ड सिल्वर प्राइस 6 नवंबर
सोना हुआ सस्ता: सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 173 रुपये की गिरावट के साथ 60,847 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के यह कॉन्ट्रैक्ट 145 रुपये की गिरावट के साथ 60,875 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 60,934 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,755 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया।
चांदी भी फीकी : MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 22 रुपये की गिरावट के साथ 72,230 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 27 रुपये की गिरावट के साथ 72,225 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,317 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 72,010 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।