OnePlus 12 Series launch Date: OnePlus 12 स्मार्टफोन 4 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है। भारत समेत ग्लोबल यूजर्स को भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार है। अगर आप भी वनप्लस 12 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। टिपस्टर मैक्स जैंबोर के अनुसार वनप्लस का यह फोन ग्लोबल मार्केट में जनवरी 2024 की शुरुआत में लॉन्च होगा। फोन की सटीक लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इससे पहले टिपस्टर ने एक बार वनप्लस 12 को ‘सीरीज’ कहा था। ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी वनप्लस 12 के साथ मार्केट में वनप्लस 12R को भी लॉन्च कर सकती है। यह भी संभावना है कि चीन में लॉन्च होने वाला OnePlus Ace 3 ग्लोबल मार्केट में 12R के नाम से एंट्री कर सकता है।
वनप्लस 12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का BOE X1 OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह 2K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। iQOO 12 सीरीज और शाओमी 14 सीरीज की तरह कंपनी इस फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोन में कंपनी शानदार कैमरा सेटअप देने वाली है।
इसमें LYT-T808 मेन सेंसर के अलावा एक 64 मेगापिक्सल का ओम्नीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर और एक 48 मेगापिक्सल का IMX581 अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर भी मिल सकता है। लीक के अनुसार फोन का टेलिफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा।
Also Read- Jio का बड़ा धमाका ! अब जल्द स्मार्टफोन की कीमत में मिलेगा जिओ का Laptop, कीमत होगी होगी बेहद कम
सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। बेस्ट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए कंपनी इस फोन में हाइपरटोन कैमरा ऑप्टिमाइजेशन दे सकती है। वनप्लस 12 स्मार्टफोन 16जीबी LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन में कंपनी 5400mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 100 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करेगा।