- स्कूल ड्राप आउट है एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी
- अपने खानदान की पहली कारोबारी पीढ़ी है गौतम अडानी
अडानी ग्रुप के चेयरमैन और प्रसिद्ध व्यवसायी गौतम अदानीं (Gautam Adani) फोर्ब्स की नई लिस्ट के अनुसार दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है।
इस लिस्ट में 5वें स्थान में काबिज वारेन बफ़ेट जिनकी नेटवर्थ 121.7 अरब डॉलर थी उन्हें अडानी ने पीछे छोड़ते हुवे अपनी नेटवर्थ 123.1 अरब डॉलर की बना की है।अब उनका सीधा मुकाबला 4थे स्थान पर काबिज माइक्रोसॉफ्ट किंग बिल गेट्स से है जिनकी नेटवर्थ 130.2 अरब डॉलर है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर टेस्ला और स्पेस-एक्स के मालिक एलोन मस्क है जिनकी नेटवर्थ अभी 269.70 अरब डॉलर है । एलन ने बीतें दिनों सोशल मीडिया का एक बड़ा प्लेटफॉर्म ट्विटर भी खरीद लिया है।
गौतम अडानी का बचपन एवं शिक्षा
गौतम अडानी का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 24 जून 1962 में हुआ।
वो एक सामान्य परिवार से संबंध रखते थे।उनका बचपन एक चॉल में बिता।
उनके पिता एक छोटे कपड़ा व्यापारी थे ।अडानी की शिक्षा-दिक्षा गुजरात यूनिवर्सिटी में पूरी हुई जहाँ उन्होंने बी.कॉम की डिग्री ली।
काम की शुरुवात
अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद गौतम 1978 यानी कि मात्र 16 साल की उम्र में मुम्बई चले गए जहाँ उन्होंने हीरा बाजार में अपनी किस्मत आजमाई।
1981 में उनके बड़े भाई ने उन्हें वापस अहमदाबाद बुला लिया और प्लास्टिक उद्योग में अपने साथ लगा लिया।
व्यापार की शुरुवात
गौतम अडानी अब 26 वर्ष के हो गए थे और यह सही वक्त भी था कि अपने व्यापारिक पहचान की नींव डालते।उन्होंने देर न करते हुवे 1988 में अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड की स्थापना की और इससे धातु,कृषि वस्तु एवम उत्पाद तथा कपड़ा का कमोडिटी ट्रेडिंग करना शुरू कर दिए।
कब मिला अडानी को उड़ान का मौका?
1991 में भारतीय व्यापार जगत में ग्लोबलाइजेशन के असर से अडानी को अपने व्यापार में नये पंख लगाने के अवसर मिले और उन्हें 1995 में एक नया मौका मिला मुंद्रा पोर्ट के संचालन का।यह वह अवसर था जिसके बाद गौतम अडानी ने पीछे मुड़कर नही देखा।
अगले ही वर्ष 1996 में गौतम अडानी ने शक्ति के क्षेत्र में कदम रखे और अडानी पॉवर लिमिटेड की स्थापना की।
दस वर्ष के भीतर यह क्षेत्र उनके लिए इतना सफल रहा कि उन्होंने 2006 में ऊर्जा-उत्पाद में कदम रख दिया।
आज किस किस क्षेत्र में फैला है अडानी का व्यापार?
मौजूदा समय मे अडानी हर छोटे बड़े क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने में लग गए है।
कुछ चुनिंदा क्षेत्र उनमे से निम्न है।
- राशन कारोबार
- अनाज भंडारण
- कोयला खदान
- रक्षा उपकरण
- एयरपोर्ट
- पॉवर जनरेशन
जिन क्षेत्रों में आज अडानी नही है वहाँ भी उनकी योजना जल्द स्थापित होने की है।
क्या है अडानी का शेयर मार्केट में बर्चस्व?
आज के समय मे अडानी की निम्न 7 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड है।
- अडानी इंटरप्राइजेज
- अडानी ग्रीन एनर्जी
- अडानी टोटल गैस
- अडानी ट्रांसमिशन
- अडानी पोर्ट
- अडानी पावर
- अडानी विल्मर
क्यों है अडानी इन दिनों सुर्खियों में ?
हालिया दिनों में जब इंग्लैंड प्रमुख बोरिस जॉनसन हिंदुस्तान के दौरे में आये तो सबसे पहले उन्होंने गौतम अडानी से मिले।उनकी मुलाकात की तस्वीर को देश के विपक्ष ने अपनी राजनीति के लिए भुनाया।