गांव की बेटी योजना 2023- ग्रामीण क्षेत्र में आज भी बहुत सी ऐसी बालिकाएं है जो पैसे की कमी होने से या किसी कारण से पूरी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाती हैं। ऐसी बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है। आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना के बारे में बताने वाले है जिसका नाम गांव की बेटी योजना है। इस योजना के माध्यम से गांव की बेटियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।
गांव की बेटी योजना क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गांव की बेटी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति के रूप में 500 रुपये प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष दिए जाते है। गांव की वह प्रत्येक बालिका जिसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है ।
गांव की बेटी योजना 2023 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। Gaon Ki Beti Yojana 2023 के माध्यम से 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली प्रत्येक छात्राओं को ₹500 प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अब गांव की बेटियों को अपने शिक्षा से संबंधित खर्च के लिए किसी पर भी निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उनको छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस योजना के माध्यम से छात्राओं के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा एवं गांव में साक्षरता दर में भी बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा रोजगार के स्तर को बढ़ाने में भी यह योजना कारगर साबित होगी।
Gaon Ki Beti Yojana 2023 Details In Hindi
योजना का नाम | गांव की बेटी योजना |
किसने शुरू की | मध्य प्रदेश सरकार ने |
लाभार्थी | गांव की बेटियां |
उद्देश्य | उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना। |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन माध्यम |
छात्रवृत्ति की राशि | 500 रुपये प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष |
ऑफिसियल वेबसाइट | scholarshipportal.mp.nic.in |
गांव की बेटी योजना के लाभ व विशेषताएं
- इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- यह छात्रवृत्ति ₹500 प्रति माह की दर से 10 माह तक प्रतिवर्ष प्रदान की जाएगी।
- गांव की वह प्रत्येक बालिका जिसमें 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
- छात्रा मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से होनी चाहिए।
- छात्रा द्वारा 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए होना चाहिए।
आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज
आधार कार्ड | मूल निवास प्रमाण पत्र |
आय प्रमाण पत्र | आयु का प्रमाण पत्र |
जाति प्रमाण पत्र | समग्र आईडी |
करंट कॉलेज कोड | ब्रांच कोड |
पासपोर्ट साइज फोटो | 12वीं की मार्कशीट |
मोबाइल नंबर | ईमेल आईडी |
गांव की बेटी योजना में आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको राज्य स्कॉलरशिप पोर्टल, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (scholarshipportal.mp.nic.in) पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको स्टूडेंट लॉगइन के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोल कर आएगा।
- आपको फॉर्म में पूछ गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अब आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन करना होगा।
- इसके पश्चात आपको गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा और उसमें पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप गांव की बेटी योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।
गाँव की बेटी योजना की शुरुआत किसने और कब की?
गाँव की बेटी योजना की शुरुआत 2005 में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की गई ।
गांव की बेटी छात्रवृत्ति योजना किस राज्य में लागू है?
यह योजना मध्यप्रदेश राज्य में लागू है ।
गांव की बेटी योजना में कितनी राशि दी जाती है?
योजना के अंतर्गत हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है ।