Kisan News Nano DAP Price : भारत एक कृषि प्रधान देश है, यहां की अधिकांश जनसंख्या कृषि का कार्य से जुड़ी हुई है। देश के किसानों के हालात काफी कमजोर है। ऐसे में किसान अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए अत्यधिक मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करते है। रासायनिक उर्वरकों के अधिक इस्तेमाल से फसल और मिट्टी को नुकसान पहुंचता है, जिससे मिट्टी की उत्पादन क्षमता पर भी असर पड़ता है। इसके चलते कृषि वैज्ञानिकों द्वारा समय-समय पर किसानों को रासायनिक उर्वरकों से होने वाले नुक़सान के बारे में जानकारी दी जाती है और इनके सीमित मात्रा में इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इफको फर्टिलाइजर जल्द ही बाजार में नैनो डीएपी लॉन्च करने जा रही है। इसके एक तरफ़ रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल का तरीक़ा बदलेगा तो वहीं दूसरी तरफ़ किसानों की लागत भी कुछ हद तक कम होगी।
नैनो यूरिया के बाद किसानों को नैनो डीएपी का इंतजार
नैनो यूरिया के बाद अब किसान नैनो डीएपी का इंतजार कर रहे है जो जल्द खत्म होने वाला है। मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जनवरी माह में नैनो डीएपी को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक़ सरकार द्वारा इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। Nano DAP के बाजार में आने से देश के करोड़ों किसानों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक़ बाजार में बिकने वाली रेगुलर डीएपी खाद के मुकाबले इसकी कीमत बेहद कम होगी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने सुझाव दिया है कि इसे फिलहाल 1 वर्ष के लिए अस्थायी रूप से जारी किया जाए ताकि इसके उपयोग के बाद आने वाले परिणाम को देखकर अंतिम निर्णय लिया जा सके की ये कितनी कारगर साबित होगी।
रेगूलर डीएपी से अच्छी होगी नैनो डीएपी
जानकारों का मानना है की जिस तरह नैनो यूरिया का परिणाम रेगूलर यूरिया से आया है उसी तरह रेगूलर डीएपी से नैनो डीएपी के नतीजे भी बेहतर आयेंगे । नैनो डीएपी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार का अभियान चलाकर किसानों को जागरूक करने का भी काम किया जाएगा।
ये भी जानिये : ख़ुशख़बरी: करोड़ों किसानों को मिलेगा नए साल का तोहफा, इस दिन जारी होगी पीएम किसान की 13वीं किस्त! खाते में आएंगे 2000-2000 रुपये
नैनो डीएपी का क्या होगा रेट?
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) के प्रबंध निदेशक यूएस अवस्थी द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ नैनो डीएपी को आगामी खरीफ सीजन में 500 मिलीलीटर की बोतल में बाजार में उतारा जाएगा। नैनो डीएपी की बोतल की कीमत 600 रुपये होगी। जोकि रेगुलर डीएपी के 50 किलो के बैग के बराबर होगी। जानकारी के लिए आपको बता दे की रेगूलर डीएपी का बैग वर्तमान में सब्सिडी पर 1,350 रुपये की दर से बेचा जाता है। इस प्रकार नैनो डीएपी की कीमत को लेकर ये कहा जा सकता है कि यह किसानों को रेगूलर डीएपी के बैग से आधे से भी कम कीमत पर मिलेगी।