Edible Oil Price: देश में तेल व तिलहन की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। कृषि उपज मंडियों में सरसों (Mustard) की आवक बेहद कमजोर होने के कारण तेल के थोक प्राइस में कमी आई है। आज यानी बुधवार को खाद्य तेल-तिलहन बाजार कमजोर रहे। सरसों भाव में रही जबकि मूंगफली तेल-तिलहन के भाव स्थिर रहे। बाज़ार के एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ मलेशिया और शिकागो के बाज़ारों में सुस्ती के चलते तेलों के दाम सस्ते हो गए हैं।
ये रहे तेल-तिलहनों के दाम
मूंगफली का दाम 6425-6700 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) भाव 15350 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली रिफाइंड तेल प्राइस 2290-2590 रुपये प्रति टिन
सरसों तिलहन का दाम 5900-5940 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी का भाव 1870-1970 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी का दाम 11550 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों कच्ची घानी का भाव 1870-1995 रुपये प्रति टिन
सोयाबीन दाने का भाव 4410-4430 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर का भाव 9800 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला का दाम 8400 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज का दाम 4220-4345 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली का भाव 10100 रुपये प्रति क्विंटल