DRDO Recruitment 2024: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशख़बरी है। डीआरडीओ में अनेक पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन फॉर्म आमंत्रित किए जा रहे है। आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी 2024 से 8 फरवरी 2024 तक चलेगी। आवेदन ऑफलाइन करना होगा। DRDO में नौकरी के इच्छुक अभ्यार्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.DRDO.gov.in पर जाकर अधिसूचना देख सकते है।
DRDO Recruitment 2024 शैक्षणिक योग्यता व वेतन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता NET/GATE के साथ प्रथम श्रेणी के प्रोफेशनल कोर्स (B.E/B.TECH) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या स्नातक दोनों स्तरों पर प्रथम श्रेणी के प्रोफेशनल कोर्स (M.E/M.TECH) में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं स्नातकोत्तर स्तर या नेट योग्यता के साथ प्रथम श्रेणी में बेसिक साइंस मे स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
DRDO की इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 37,000 से 46,990 रुपये प्रति माह मानदेय दिया जाएगा। नेशनल इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन की रिक्ति व 2024 के लिए आवेदन करने के लिए www.DRDO.gov.in पर जाएं। DRDO भर्ती परीक्षा संभावित तिथि के बाद जारी की जाएगी।
आवेदन शुल्क और आयु सीमा
DRDO की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन नि:शुल्क रखा गया है। यानि आवेदनकर्ता बिना किसी शुल्क के इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 7 फरवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। इसमें अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
ऑफलाइन होगा आवेदन
DRDO की भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके उसमें पूछी गई सभी जानकारी को भरने के बाद विभाग की दिए गए एड्रेस पर निर्धारित तिथि से पहले भेजना हैं।
महत्वपूर्ण लिंक –
विभाग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन और फॉर्म की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट https://www.drdo.gov.in/ पर जाकर देख सकते है। Advertisement for the Award of Junior Research Fellowship (JRF) PDF Download