दिल्ली की योगशाला योजना 2023: दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेश वासियों को योग के द्वारा से स्वस्थ एंव रोग मुक्त जीवन के लिए दिल्ली की योगशाला योजना की शुरुआत 13 दिसंबर 2021 को की गई। इस योजना के माध्यम से दिल्ली के नागरिकों के लिए योग एवं मेडिटेशन की प्रक्रिया के माध्यम से नि:शुल्क व्यायाम सिखाने के लिए शिक्षकों को भेजा जाएगा। इस योजना के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योग की तरफ अधिक रूचि बढ़ाई जा सकेगी जिससे वह भी योगशाला में शिक्षकों से फ्री में योग सीखकर अपने स्वास्थ्य को बेहतर और रोग मुक्त बना सकेंगे ।
तो आइये आपको delhi Ki Yogshala Yojana क्या है, इसकी लाभ और विशेषताएं तथा इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रोसेस के बारें में विस्तार से बताते है…
Dilli Ki Yogshala Yojana क्या है?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों से दूर रखने के लिए यह मुहीम चलाई गई है। आजकल हर व्यक्ति अपने कामों में इतना व्यस्त हो चुका हैं जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का ख्याल नहीं रख पाता है और बीमार पड़ने लगता है। लेकिन स्वास्थ्य संबंधी बिमारियों को योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। इसी समस्या को सुलझाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दिल्ली की योगशाला योजना की शुरुआत की गई है ।
दिल्ली की योगशाला योजना 2023 डिटेल
योजना का नाम | दिल्ली की योगशाला योजना |
शुरुआत | 13 दिसंबर 2021 |
किसने द्वारा शुरू की गई | मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | दिल्ली के नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को निःशुल्क सीखने की सुविधा प्रदान करना |
योजना का प्रकार | राज्य सरकारी योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | dillikiyogshala.com |
SHARE MAXIMUM
Delhi Government launches 'Dilli Ki Yogshala'
Delhi Government will provide free Yoga trainer to ensure good health of Delhiites.
Add atleast 25 people in a group and..
..Give a missed call on 9013585858 to avail your free Yoga training : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/fZGUv5zyjZ
— AAP Ka Mehta 🇮🇳 (@DaaruBaazMehta) December 14, 2021
दिल्ली की योगशाला योजना के लाभ एवं विशेषताएँ
- दिल्ली सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को योग के माध्यम से स्वाथ्य एवं रोगमुक्त जीवन जीने के लिए बढ़ावा देने हेतु दिल्ली योगशाला योजना की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के तहत दिल्ली के नागरिकों को योग सिखाने के लिए निःशुल्क योग शिक्षकों को भेजा जाएगा।
- योजना के तहत प्रदेश के 400 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- दिल्ली के जो भी नागरिक योगशाला योजना के तहत योगा सीखना चाहते हैं, उन्हें अपना 25 लोगों का समूह बनाना होगा, और योग के लिए एक स्थान का चयन करना होगा।
- योग सीखने के लिए दिल्ली के जो नागरिक योगा इंस्ट्रक्टर की फीस नहीं दे पाते थे वह अब योजना के तहत निःशुल्क योग सीखकर अपने स्वाथ्य को बेहतर बना सकेंगे।
- योजना में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से राज्य के 20 हजार से अधिक नागरिकों को योग सिखाया जाएगा।
- दिल्ली की योगशाला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक जिनका एक समूह तैयार किया जा चुका है, उन्हें शिक्षक प्राप्त करने के लिए दिल्ली सरकार के जारी नंबर 9013585858 पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी।
- दिल्ली का कोई भी नागरिक योजना के माध्यम से योग सीखने के लिए आवेदन कर सकता है।
- योग द्वारा लोग अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकेंगे और एक अच्छे स्वस्थ जीवन को जीने के लिए प्रेरित को सकेंगे।
दिल्ली की योगशाला योजना 2023 की पात्रता
- योजना में आवेदन के लिए दिल्ली के स्थाई नागरिक आवेदन के पात्र होंगे।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन से पहले नागरिकों को कम से कम 25 लोगों का समूह योग सीखने के लिए तैयार करना होगा।
दिल्ली की योगशाला योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर आपको दाई तरफ Register का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको पंजीकरण के लिए ग्रुप कोऑर्डिनेटर की सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्म तिथि, लिंग, फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, ऑक्यूपेशन, वेन्यू एड्रेस आदि दर्ज करनी होगी।
- अब सभी जानकारी भरकर आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- इस तरह आपकी योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।