जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों में आज बुधवार 11 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी कर बदलाव की घोषणा की गई है। राजस्थान में अब विधानसभा के चुनाव की नई तारीख़ 25 नवंबर तय की गई है। गौरतलब है कि देश के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने है और इसके लिए चुनाव आयोग ने सोमवार (9 अक्टूबर) को तारीखों का ऐलान किया था।
राजस्थान में अब 23 नवंबर की बजाय 25 नवंबर को चुनाव होगा। चुनाव आयोग की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव की नई तारीखों की घोषणा के बाद अब 30 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा। 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम होगा। और 7 नवंबर को नामांकन की जांच होगी। 9 नवंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 25 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को मतगणना होगी यानी रिजल्ट जारी होगा।
शादियों के चलते बदली राजस्थान में वोटिंग की तारीख
राजस्थान में चुनाव की पूर्व घोषणा के अनुसार 23 नवंबर को मतदान होना था। लेकिन 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर्व होने के चलते इस दिन मतदान को लेकर लोगों ने आशंका जताई थी। राजस्थान में देव उठनी एकादशी को अबूझ सावा (विवाह का शुभ मुहूर्त) माना जाता है। इस दिन प्रदेशभर में हजारों शादियां होती है। ऐसे में इस दिन लाखों लाेग इन शादियों में व्यस्त होने के कारण अपना मतदान नहीं कर पाते जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने राजस्थान में होने वाले मतदान की तारीख़ को दो दिन आगे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया है।

