Commercial LPG Cylinder Price Hike 1st October : ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज रविवार को देश में महंगाई का तड़का लगाते हुए कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की क़ीमतों में भारी इजाफा कर दिया है। अक्टूबर महीने में नवरात्र, दशहरा जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं ऐसे में इन त्योहारों से पहले तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव 209 रुपये तक बढ़ा दिए हैं, बढ़ी हुई नई कीमतें देश में आज से लागू हो चुकी है।
इस बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम 209 रुपये बढ़कर 1522.50 रुपये से 1,731.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 203.50 रुपये, मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट 202 रुपये जबकि चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत में 203 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह बढ़ोतरी केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की क़ीमतों में की गई है। जबकि 14.2 किलों वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम
- दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 209 रु बढ़कर 1731.50 रुपए प्रति सिलेंडर
- मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 202 रु बढ़कर 1684 रुपए प्रति सिलेंडर
- कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 203.50 रु बढ़कर 1839.50 रुपए प्रति सिलेंडर
- चेन्नई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 203 रु बढ़कर 1898 रुपए प्रति सिलेंडर
मोदी सरकार ने दी थी बड़ी राहत
बता दें इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने 30 अगस्त को आम लोगों को महंगाई से बड़ी राहत देते हुए 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटाये थे। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर का दाम 903 रुपये, कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 929 रुपये, मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का रेट 902.50 रुपये और चेन्नई में रसोई गैस सिलेंडर 918.50 हो गये।
सिंतबर 2014 वाले रेट पर पहुंचे दाम
बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें सिंतबर 2014 वाले रेट पर आ गई हैं। इंडियन ऑयल के मुताबिक 1 सितंबर 2014 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 901 रुपये, कोलकाता में 945 रुपये, मुंबई में 926.5 रुपये और चेन्नई में 902.50 थे। अब अक्टूर 2023 यानी 9 साल बाद भी दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये हैं।