कार्ड ड्रिंक्स तो आप सभी पीते होंगे। और हमारे देश भारत में आप कोका कोला, पेप्सी, फेन्टा, स्पराइट, फ्रूटी इत्यादि की साफ्ट ड्रिंक्स की बोतलें तो हर दुकान और स्टोर पर देखते होंगे। इन कंपनियों के मोबाइल फोन का तो कभी सोचा भी नहीं होगा। लेकिन अब कोका कोला के मोबाइल फोन (Coca-Cola Phone) भी मार्केट में देखने को मिलेंगे।
Coca Cola Mobile : कोका कोला एक मोबाइल कंपनी के साथ मिलकर मोबाइल फोन लाॅन्च करने जा रही है। जी हां आप सही सुन रहे हैं। कोका कोला भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की सबसे फेमस साफ् ड्रिंक्स कंपनियों में से एक है। कोका कोला की कार ड्रिंक्स आपको दुनियाभर के हर देश में मिल जाएगी। लेकिन अब यह कंपनी एक नए सेक्टर में कदम रखने जा रही है। वो सेक्टर है मोबाइल फोन का इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर।
Coca Cola Mobile In India : अब देखना ये होगा कि कब तक कोका कोला का मोबाइल फोन भारतीय बाजार में प्रवेश करता है। सूत्रों के मुताबिक उम्मीद ये है कि इस साल मार्च माह तक कोका कोला का मोबाइल फोन भारतीय बाजार में आ जाएगा।
इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की बात की जाए तो कोरियाई कंपनी सैमसंग मोबाइल फोन की सबसे बडी कंपनियों में शुमार है।सैमसंग के विभिन्न प्रकार के फोन भारतीय बाजार में भी कई साल से अपना दबदबा बनाए हुए हैं। सैमसंग के अलावा चाइनीज कंपनी विवो तथा ओप्पो, अमेरिकन कंपनी एप्पल भी भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट बेच रही हैं।