जयपुर, 25 अगस्त: प्रदेश के महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों की ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में स्थापित प्रथम महिला निधि (राजस्थान महिला निधि कॉपरेटिव क्रेडिट फेडरेशन – Rajasthan Mahila Nidhi Co-Operative Credit Federation) का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत शुक्रवार 26 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबीशन एवं कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में आयोजित राज्य स्तरीय महिला समानता दिवस समारोह में करेंगे। इस अवसर पर छह जिलों के 386 स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को 1 करोड़ 42 लाख रूपए की राशि राजस्थान महिला निधि से ऋण के रूप में प्रदान की जाएगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला समानता दिवस समारोह में स्वयं सहायता समूह की सदस्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करीब दस हजार महिलाएं भाग लेंगी। समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री रमेश चन्द मीना, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश एवं कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
इस अवसर पर राजीविका गतिविधियों पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही राजीविका कम्यूनिटी कैडर को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत चयनित जिलों के स्वयं सहायता समूहों एवं कम्यूनिटी कैडर तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। राजीविका की राज्य मिशन निदेशक श्रीमती मंजू राजपाल 24 एवं 25 अगस्त को महिला सशक्तीकरण पर हुई परिचर्चाओं का सार प्रस्तुत करेंगी। राजीविका के अमेजॉन के साथ समूह उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय के लिए एमओयू भी इस अवसर पर किया जाएगा।
समारोह में उड़ान योजना के द्वितीय चरण का लोकार्पण एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन होगा एवं मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना व पोर्टल का शुभारम्भ वीडियो फिल्म के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को चैक का वितरण, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का शुभारम्भ एवं लघु फिल्म का प्रदर्शन, मैस्कॉट व पोस्टर्स का विमोचन होगा एवं लाभार्थियों को प्रथम किश्त के चैक का वितरण किया जाएगा। समूहोें को बैंक से 367 करोड़ रूपए के ऋण चैकों का वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोरा, भारत में यूएन वूमन प्रतिनिधि सुश्री सूसन फग्र्यूसन, मजदूर किसान शक्ति संगठन की फाउण्डर श्रीमती अरूणा रॉय, नेशनल कॉर्डिनेटर एआईसीसी श्री के.राजू, सीईओ टाटा ट्रस्ट श्रीयुत श्रीनाथ नरसिम्हन, बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेशक श्री अजय के. खुराना भी सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के उत्पादों तथा विभिन्न विभागों की महिला केन्दि्रत योजनाओं की जानकारी परक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
Web Title : CM Ashok Gehlot To Launch “Rajasthan Mahila Nidhi Co-Operative Credit Federation” On August 26