Rajasthan New Districts: राजस्थान बड़ी खबर ये है कि आज सदन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य में 19 नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है। इस खबर को सुनकर प्रदेश का आमजन बहुत ही उत्साह में नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने बताया की पिछले काफी समय से प्रदेश के लोगो द्वारा नए जिले बनाने की मांग उठायी जा रही थी. इसलिए सरकार ने इस विषय पर विचार करने के लिए एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया था. अब इस कमेटी की रिपोर्ट आ गयी है।
यह भी पढ़ें : IDMC Cow Monitoring System: घर बैठे देख सकते हैं पशु की गतिविधि और सेहत की जानकारी, IMDC ने बनाया अनोखा उपकरण
कमेटी की रिपोर्ट में बताया है कि राजस्थान में अब 19 नए जिले बनेंगे. मौजूदा समय में राजस्थान में 33 जिले हैं। लेकिन इन नए जिलों के बनने के बाद अब कुल 50 हो जायेंगे।
नए जिले बनने से क्या फायदा होगा?
नए जिले बनने से आम जनता को सबसे अधिक फायदा होने वाला है। यानि कि लोगो को अब अपने जिला स्तर के काम करवाने के लिए काम दुरी तय करनी पड़ेगी। जो नए जिले बने हैं उनकी सूचि इस प्रकार है:-
अनूपगढ़, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सीटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, ब्यावर, बालोतरा, डीग, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, सांचोर, शाहपुरा, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर तथा नीम का थाना।
कुल जिले 50 होंगे या 52?
अब तक राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। आज सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा की है। जिनमे से जयपुर और जोधपुर को उत्तर और पश्चिम नाम से तोड़ दिया गया है। जयपुर और जोधपुर पहले से ही राजस्थान के जिले हैं. तो नई लिस्ट में इनके भी नाम शामिल है. इसलिए 17 ही नए जिले जुड़ेंगे। इस प्रकार से कुल 50 जिले ही हो पाएंगे न कि 52.
यह भी पढ़ें : Godhan Nyay Yojana: गोबर से बन रही बिजली, किसान कमा रहे करोड़ों रूपए