Union Budget 2023 : कल 1 फरवरी को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस साल का बजट पेश करेंगी। देश के हर वर्ग के लोगों को इस बार के बजट से काफी उमीदें हैं। अब देखना ये है कि कल किस किस की उमीदें पूरी होती हैं। खासकर से सरकारी कर्मचारी बजट से ह्यदा मुनाफा देख रहे हैं। बजट 2023 में सरकारी कर्मचारियों का DA यानि की महंगाई भत्ता बढ़ने की पूरी पूरी उम्मीद है। इसके अलावा 18 महीने का डीए एरियर भी मिल सकता है। आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के तहत मिलने वाली 1,50,000 रूपए की छूट भी बढ़ने के आसार हैं।
यह भी पढ़ें : Income Tax Slab 2023: इनकम टैक्स का नया स्लैब, 20 फीसदी कर से मिलेगी छुट्टी
DA एरियर देने की होगी घोषणा !
कोरोना काल में सरकारी कर्मचारियों का डीए रोक दिया गया था। सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानि कि DA हर वर्ष जनवरी और फरवरी में दो बार बढ़ता है। लेकिन जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) नहीं बढ़ाया गया था। उसके बाद जब बढ़ाया गया तो पिछले डेढ़ साल का कोई एरियर नहीं दिया गया था। अबकी बार के बजट में उम्मीद है कि इस 18 महीने DA एरियर देने की घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Adani Share Price Drops: अडानी ग्रुप हुआ टॉप 10 अमीरों की सूची से बाहर, शेयरों की गिरावट थमने का नाम ही नहीं ले रही
क्या बढ़ेगी सेक्शन 80C की सीमा !
अभी सेक्शन 80C में 1,50,000 रूपए तक की छूट प्राप्त की जा सकती है। यानि कि आयकर return भरते वक्त आप अपनी आय में डेढ़ लाख रूपए तक की कमी कर सकते हैं। अगर ये लिमिट बढ़ती है तो सरकारी कर्मचारियों तथा अन्य को कम आयकर देना पड़ेगा।
इन सबके साथ उम्मीद ये भी है कि कर्मचारियों की तनख्वाह में भी वृद्धि हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Budget 2023 में रेलवे का तोहफा: स्लीपर का झंझट होगा खत्म हर ट्रेन में होगा Economy AC कोच