नई दिल्ली: आने वाली 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। खबर है के इसमें कई तरह के सामान पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 35 से अधिक चीज़ों के आयात पर टैक्स बढ़ोतरी की जा सकती है। इन वस्तुओं में प्राइवेट जेट, हेलीकोपटेर्स, महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, प्लास्टिक का सामान, ज्वैलरी, विटामिन्स, हाई-ग्लॉस पेपर इत्यादि शामिल है।
सरकार का ध्यान देश में इन चीज़ों के उत्पादन को बढ़ावा देने और इनका आयात काम करने की मंशा है, इसलिए इन वस्तुओं पर Import duty बढ़ा सकती है। सरकार का मानना है के इस कदम से आत्मनिर्भर भारत मिशन को बल मिलेगा। बीते साल भी सरकार ने बजट में कुछ चीज़ों पर आयात शुल्क बढ़ाया था। दिसंबर में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों से ऐसे सामान की लिस्ट तैयार करने को कहा था जो जरूरी चीजों में नहीं आते हैं।
Current Account Deficit इस दिसंबर में 9 साल के हाई पर पहुंच गया है। जोकि सितंबर तिमाही में यह Gross domestic product (GDP) का 4.4% था, जबकि उससे पिछली तिमाही में ये 2.2% था। international level पर विभिन्न तरह की जीन्स की कीमतों में गिरावट आई है जिससे CAD को लेकर कुछ चिंता काम हुई है। परन्तु सरकार कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है।
साल 2023 में दुनिया के एक तिहाई देश आ सकते है मंदी की चपेट में
IMF (International Monetary Fund) ने हाल ही में चेतावनी देते हुए कहा कि इस साल दुनिया भर से एक तिहाई देश मंडी की चपेट में आ सकते हैं। इसमें यूरोप के कई देश तथा अमेरिका जैसा देश भी शामिल है। जिसका असर भारत पर भी पड़ सकता है। एक्सपर्ट का मानना है की आगामी वित्त वर्ष में करेंट अकाउंट घाटा (डेफिसिट) GDP का 3.2-3.4 फीसदी रह सकती है। अदिति नायर जो ICRA की chief इकनोमिक है उनके कहना है की एक्सपोर्ट की तुलना में लोकल डिमांड ज्यादा रहने वाली है।
इसीलिए हर महीने मर्केंडाइज ट्रेड डेफिसिटी 25 अरब करोड़ रह सकता है। सूत्रों से पता चला है की import duty बढ़ाना सरकार की लॉन्ग टर्म योजना का हिस्सा है। सरकार चाहती है की इन चीज़ों का उत्पादन स्थानीय स्तर पर बढ़े। इसिलए 2014 में भी सरकार ने “Make in India” प्रोगाम शुरू किया था, जिसके बाद कई चीज़ों के इम्पोर्ट पर टैक्स भी बड़ा दिया था। अब देखना है कि सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में क्या कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले लिये जाएँगे ।
ये भी पढ़े : Income Tax 2023: इनकम टैक्स छूट की सीमा ढाई लाख से बढ़कर पांच लाख, जल्द मिलेगी खुशख़बरी