नई दिल्ली : करोड़ों किसान जो लंबे समय से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के आने का इंतजार कर रहे थे उनका ये इंतजार दो दिन बाद यानी 28 जुलाई को खत्म हो जाएगा। जी हाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जुलाई (गुरुवार) को राजस्थान के जालौर में एक कार्यक्रम के दौरान डीबीटी के माध्यम से देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 16 हजार करोड़ रुपये अधिक की रकम ट्रांसफर करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दे की पीएम किसान की 14वीं किस्त जारी में देरी इसलिए हुई है क्योकि सरकार द्वारा किसानों के भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा है।
इन किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान की 14वीं किस्त
PM Kisan भूलेखों के सत्यापन में जमीन का रिकॉर्ड गलत पाए जाने पर किसानों को इस योजना की लाभार्थी सूची से हटाया जा रहा है, साथ ही जिन किसानों ने पीएम किसान का ई-केवाईसी अपडेट नहीं करवाया है उन्हें भी योजना से बाहर किया जा रहा है। इसके अलावा संवैधानिक पद कार्यरत, केंद्र या राज्य सरकार के मौजूदा या पेंशनर्स कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
कुछ अन्य गलतियां जिसके कारण अटक जाते है पैसे
– किसान फॉर्म भरते समय अपना नाम अंग्रेजी में लिखे
– जिन किसानों का नाम आवेदन में हिंदी में है, वे उसे अंग्रेजी में कर लें
– अगर आवेदन में नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो आपका पैसा अटक सकता है
– अगर बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव का नाम लिखने में गलती हुई तो भी आपकी किस्त आपके खाते में नहीं आएगी
बेनिफिशियरी लिस्ट में देखें नाम
- सबसे पहले PM KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- फार्मर कॉर्नर पर क्लिक करें
- मांगी गई जानकारी दर्ज करें और आगे बढ़े
- अब आपके सामने बेनेफिशियरी की लिस्ट आ जाएगी
- अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो इस लिस्ट मेें आपको अपना नाम मिल जाएगा अन्यथा नहीं
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर
इस योजना को लेकर किसी भी तरह की समस्या आने पर किसान आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.