Begum Hazrat Mahal Scholarship Yojana 2023: योजना की शुरुआत भारत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी द्वारा वर्ष 2003 में की गयी थी। मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन एक नोडल विभाग के रूप में कार्य करती है। इस योजना का उद्देश्य देश के सभी अल्पसंख्यक समुदाय की बेटियों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना है। Begum Hazrat Mahal Scholarship योजना में अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियां को 9 वीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाएगी ।
बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना 2023 क्या है?
आपको बता दें कि इस बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति को मौलाना आज़ाद स्कालरशिप के नाम से भी जाना जाता है। इस स्कालरशिप को केवल बालिकाओं के लिए ही शुरू किया गया है। देश में सभी अल्पसंख्यक वर्ग की बेटियां भर सकती हैं। जैसे की मुस्लिम, जैन, सिख, ईसाई, बौद्ध और फ़ारसी है उन्हें अल्पसंख्यकों में गिना जाता है। इस योजना में जो भी अल्पसंख्यक बालिकाएं कक्षा 9 और कक्षा 10 में पढ़ती हैं उन सभी को 5000 रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी जबकि कक्षा 11 और 12 वीं की छात्राएं 6000 रूपए की वित्तीय धनराशि प्राप्त करेंगी ।
बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना 2023 डिटेल
योजना का नाम | Begum Hazrat Mahal Scholarship Yojana |
सम्बंधित विभाग | मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन |
मंत्रालय | अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार |
शुरुआत कब हुई | 3 मई 2003 |
किसने लांच किया | भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा |
लाभार्थी | अल्पसंख्यक वर्ग/ समुदाय से आने वाली बालिकाएं |
आवेदन का माध्यम | ऑनलाइन माध्यम |
योजना की श्रेणी | केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित |
ऑफिसियल वेबसाइट | bhmnsmaef.org |
बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य
जैसे की हम जानते हैं की आज भी देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे अल्पसंख्यकों के तौर पर गिना जाता है। उनमे से कुछ ऐसे भी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और ऐसी स्थिति में उनके लिए परिवार के भरण पोषण के लिए रोजमर्रा की आवश्यकताएं जुटाना ही मुश्किल होता है। इन्ही सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने Begum Hazrat Mahal Scholarship को शुरू किया है। इस से सरकार अल्पसंख्यकों के परिवार से आने वाली बालिकाओं के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। इस योजना के तहत सरकार सभी पात्र बालिकाओं को आगे पढ़ने का मौका देगी और उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।
Begum Hazrat Mahal Scholarship योजना की पात्रता
- Begum Hazrat Mahal National Scholarship 2023 के तहत आवेदन करने वाली बालिका अल्पसंख्यक समुदाय से होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सिर्फ बालिकाएं ही पात्र होंगी।
- एक परिवार से ज्यादा से ज्यादा 2 बालिकाओं को ही छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करना मान्य होगा।
- जो अल्पसंख्यक बालिकाएं 9 से 12 वीं के बीच पढ़ रही हैं उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
- जो बालिकाएं 9 वीं और 11 वीं में हैं उनका योजना के तहत चुनाव तभी होगा जब पिछली कक्षा में उनके अंक 50 प्रतिशत से ऊपर होंगे।
- छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति के तहत आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- आवेदिका द्वारा एक से अधिक आवेदन पत्र भरे जाने की स्थिति में उसके सभी आवेदन पत्रों को रद्द कर दिया जाएगा।
Begum Hazrat Mahal Scholarship में आवश्यक दस्तावेज
- बालिका का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अल्पसंख्यक समुदाय से होने का स्व घोषणा पत्र
- बैंक पासबुक
- शैक्षिक प्रमाण पत्र (अंक तालिका / प्रमाण पत्र)
- स्कूल के प्रिंसिपल / प्रधानाचार्य द्वारा सत्यापित स्कूल सत्यापन फॉर्म की स्कैन की गयी कॉपी
- आय प्रमाण पत्र
बेगम हज़रत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना 2023 योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट (bhmnsmaef.org) पर जाना होगा।
- वहां पर आपको पंजीकरण हेतु New Registration पर क्लिक करना होगा।
- इस पेज पर आप को Continue with Registration पर क्लिक करना है। इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप के सामने अगले पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा।
- अब आप को यहाँ पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी जैसे की छात्र का ,नाम माता पिता का नाम, कक्षा, जन्मतिथि, धर्म, राज्य का नाम, जिला का नाम, स्कूल का नाम आदि सभी जानकारी भर दें।
- इस के बाद आप को अपना मोबाइल नंबर भरना है और Send OTP पर क्लिक कर दें। इस के बाद आप के पंजीकृत नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आप को नियत स्थान पर भरें और वेरीफाई पर क्लिक कर दें।
- अब आप को i Agree के विकल्प के आगे टिक करना होगा और अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से ये प्रक्रिया पूरी होती है। अब आप को लॉगिन करना होगा और उस के आड़ आप आवदेन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।